बार्सिलोना : एफसी बार्सिलोना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी अपने प्रतिष्ठित जूते को दान करने का फैसला किया है. इस जूते से उन्होंने किसी एक क्लब के लिए रिकॉर्ड तोड़ने वाले 644वां गोल किया था. इस गोल के साथ उन्होंने ब्राजील के लेजेंड फुटबॉलर पेले का किसी एक क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड तोड़ा था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
मेसी ने अपने उन जूतों को बार्सिलोना के म्यूस्यू नैशनल डीआर्ट डे काटालुन्या में दान किया, ये नेशनल कैटनल म्यूजियम ऑफ आर्ट है. ये जूते एक महीने के लिए नीलामी से पहले दिखाने के लिए म्यूजियम में रखे जाएंगे. इसकी नीलामी उन बच्चों के लिए पैसे इकट्ठे करने के लिए हैं जो कैंसर से जूझ रहे हैं.
मेसी ने कहा, "उस एक क्लब के लिए 644 गोल करना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि जो बच्चे बीमारी से जूझ रहे हैं उनके लिए मैं कुछ करूं. उम्मीद है कि अप्रैल में होने वाला ऑक्शन इस खतरनाक बीमारी के बारे में सबको आगाह करेगा."
यह भी पढ़ें- BCCI ने धीरज मल्होत्रा को खेल विकास महाप्रबंधक नियुक्त किया
ला लीगा में बार्सिलोना के कप्तान मेसी ने रियाल वल्लाडोलिड के खिलाफ गोल कर रिकॉर्ड बनाया था.