ETV Bharat / sports

लीग 1 : मार्सिले ने पीएसजी को हराया, मैच में पांच रेड कार्ड और 14 येलो कार्ड दिखाए गए - नेमार

फलोरियन थाउविन के गोल की मदद से मार्सिले ने फ्रांस के फुटबॉल टूर्नामेंट-लीग 1 में खेले गए मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को 1-0 से हरा दिया.

Ligue 1, Marseille vs Paris Saint-Germain
Ligue , Marseille vs Paris Saint-Germain
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 5:19 PM IST

Updated : Sep 14, 2020, 5:41 PM IST

पेरिस : मार्सिले की पीएसजी के खिलाफ नौ साल बाद ये पहली जीत है. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को खेले गए इस मुकाबले में थाउविन ने 31वें मिनट में मार्सिले के लिए गोल दागा. टीम का ये गोल अंत में जोकर निर्णायक साबित हुआ और उसने नौ साल बाद पहली बार पीएसजी को मात देने में सफलता हासिल की.

देखिए वीडियो

मौजूदा चैंपियन पीएसजी को लीग 1 में शुरुआती दोनों मुकाबलों में लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है. 1984-1985 के बाद से ये पहला मौका है जब पीएसजी क्लब को अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में मात खानी पड़ी है. मैच में पांच रेड कार्ड और 14 येलो कार्ड दिखाए गए और इस तरह मैच पूरे समय तक विवादों में ही रहा.

Marseille
मार्सिले का ट्वीट

कोविड-19 से उबरने के बाद पहली बार मैदान पर लौटे पीएसजी के स्टार नेमार ने अंतिम क्षणों में मार्सिले के डिफेंडर अल्वारों गोंजालोज को मुक्का मार दिया, जिसके कारण नेमार को रेड कार्ड दिखाया गया और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

Ligue , Marseille vs Paris Saint-Germain
मार्सिले और पीएसजी के खिलाड़ी

नेमार ने गोंजालोज पर नस्लवाद का आरोप लगाया. नेमार जब मैदान से बाहर आ रहे थे तो उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नस्लवाद के कारण उन्होंने विपक्षी टीम के खिलाड़ी को मारा. नेमार ने बाद में ट्विटर पर कहा, " मुझे इस बात का अफसोस है कि मैंने उसके चेहरे पर नहीं मारा."

Ligue , Marseille vs Paris Saint-Germain
नेमार और अल्वारों गोंजालोज

मैच के बाद पीएसजी के कोच थॉमस तुचेल ने कहा, " नेमार ने मुझे बताया कि ये नस्लवाद का मामला है लेकिन मैंने मैदान पर ऐसा कुछ सुना नहीं. खेलों में नस्लवाद के लिए कोई स्थान नहीं है." मैच जब खत्म हुआ तो मैदान पर पीएसजी के केवल आठ और मार्सिले के केवल नौ ही खिलाड़ी थे.

पेरिस : मार्सिले की पीएसजी के खिलाफ नौ साल बाद ये पहली जीत है. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को खेले गए इस मुकाबले में थाउविन ने 31वें मिनट में मार्सिले के लिए गोल दागा. टीम का ये गोल अंत में जोकर निर्णायक साबित हुआ और उसने नौ साल बाद पहली बार पीएसजी को मात देने में सफलता हासिल की.

देखिए वीडियो

मौजूदा चैंपियन पीएसजी को लीग 1 में शुरुआती दोनों मुकाबलों में लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है. 1984-1985 के बाद से ये पहला मौका है जब पीएसजी क्लब को अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में मात खानी पड़ी है. मैच में पांच रेड कार्ड और 14 येलो कार्ड दिखाए गए और इस तरह मैच पूरे समय तक विवादों में ही रहा.

Marseille
मार्सिले का ट्वीट

कोविड-19 से उबरने के बाद पहली बार मैदान पर लौटे पीएसजी के स्टार नेमार ने अंतिम क्षणों में मार्सिले के डिफेंडर अल्वारों गोंजालोज को मुक्का मार दिया, जिसके कारण नेमार को रेड कार्ड दिखाया गया और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

Ligue , Marseille vs Paris Saint-Germain
मार्सिले और पीएसजी के खिलाड़ी

नेमार ने गोंजालोज पर नस्लवाद का आरोप लगाया. नेमार जब मैदान से बाहर आ रहे थे तो उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नस्लवाद के कारण उन्होंने विपक्षी टीम के खिलाड़ी को मारा. नेमार ने बाद में ट्विटर पर कहा, " मुझे इस बात का अफसोस है कि मैंने उसके चेहरे पर नहीं मारा."

Ligue , Marseille vs Paris Saint-Germain
नेमार और अल्वारों गोंजालोज

मैच के बाद पीएसजी के कोच थॉमस तुचेल ने कहा, " नेमार ने मुझे बताया कि ये नस्लवाद का मामला है लेकिन मैंने मैदान पर ऐसा कुछ सुना नहीं. खेलों में नस्लवाद के लिए कोई स्थान नहीं है." मैच जब खत्म हुआ तो मैदान पर पीएसजी के केवल आठ और मार्सिले के केवल नौ ही खिलाड़ी थे.

Last Updated : Sep 14, 2020, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.