रोम : राडे क्रुनिक और डिओगो डालोट के शानदार गोल की मदद से एसी मिलान ने सीरी ए मुकाबले में वेरोना को 2-0 से शिकस्त दी. एक समाचार एजेंसी के अनुसार, इस जीत से एसी मिलान ने अंक तालिका में दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और वो शीर्ष स्थान पर मौजूद इंटर मिलान से अभी तीन अंकों की दूरी पर है.
ये भी पढ़े : EPL: मैनचेस्टर सिटी के 21 मैचों से चले आ रहे विजयक्रम को मैनचेस्टर युनाइटेड ने तोड़ा
इससे पहले, क्रुनिक ने 27वें मिनट में गोल कर एसी मिलान को बढ़त दिलाई. एसी मिलान ने इस बढ़त को पहले हॉफ तक बरकरार रखा.
पहले हॉफ के बाद एक तरफ जहां वेरोना ने बराबरी हासिल करने की कोशिश की तो वहीं एसी मिलान बढ़त बनाने की कोशिश करता रहा.
एसी मिलान को डालोट ने 50वें मिनट में गोल कर बढ़त दिला दी. एसी मिलान ने इसके बाद इस बढ़त को अंत तक बरकरार रखा.
ये भी पढ़े : Serie A: एसी मिलान ने वेरोना को हराकर खिताब की उम्मीदें बढ़ायी
वेरोना अंतिम मिनट तक बराबरी हासिल करने या बढ़त बनाने में नाकाम रहा और उसे हार का सामना करना पड़ा.