ETV Bharat / sports

सीरी ए : एसी मिलान और वेरोना के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबला, 2-0 से एसी मिलान ने जीता - verona vs ac milan

पहले हॉफ के बाद एक तरफ जहां वेरोना ने बराबरी हासिल करने की कोशिश की तो वहीं एसी मिलान बढ़त बनाने की कोशिश करता रहा जिसके बाद एक और गोल करके एसी मिलान ने ये मुकाबला अपने नाम किया.

Krunic, Dalot seal win for AC Milan in Serie A
Krunic, Dalot seal win for AC Milan in Serie A
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 5:39 PM IST

रोम : राडे क्रुनिक और डिओगो डालोट के शानदार गोल की मदद से एसी मिलान ने सीरी ए मुकाबले में वेरोना को 2-0 से शिकस्त दी. एक समाचार एजेंसी के अनुसार, इस जीत से एसी मिलान ने अंक तालिका में दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और वो शीर्ष स्थान पर मौजूद इंटर मिलान से अभी तीन अंकों की दूरी पर है.

ये भी पढ़े : EPL: मैनचेस्टर सिटी के 21 मैचों से चले आ रहे विजयक्रम को मैनचेस्टर युनाइटेड ने तोड़ा

इससे पहले, क्रुनिक ने 27वें मिनट में गोल कर एसी मिलान को बढ़त दिलाई. एसी मिलान ने इस बढ़त को पहले हॉफ तक बरकरार रखा.

Krunic, Dalot seal win for AC Milan in Serie A
एसी मिलान और वेरोना के खिलाड़ी

पहले हॉफ के बाद एक तरफ जहां वेरोना ने बराबरी हासिल करने की कोशिश की तो वहीं एसी मिलान बढ़त बनाने की कोशिश करता रहा.

एसी मिलान को डालोट ने 50वें मिनट में गोल कर बढ़त दिला दी. एसी मिलान ने इसके बाद इस बढ़त को अंत तक बरकरार रखा.

ये भी पढ़े : Serie A: एसी मिलान ने वेरोना को हराकर खिताब की उम्मीदें बढ़ायी

वेरोना अंतिम मिनट तक बराबरी हासिल करने या बढ़त बनाने में नाकाम रहा और उसे हार का सामना करना पड़ा.

रोम : राडे क्रुनिक और डिओगो डालोट के शानदार गोल की मदद से एसी मिलान ने सीरी ए मुकाबले में वेरोना को 2-0 से शिकस्त दी. एक समाचार एजेंसी के अनुसार, इस जीत से एसी मिलान ने अंक तालिका में दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और वो शीर्ष स्थान पर मौजूद इंटर मिलान से अभी तीन अंकों की दूरी पर है.

ये भी पढ़े : EPL: मैनचेस्टर सिटी के 21 मैचों से चले आ रहे विजयक्रम को मैनचेस्टर युनाइटेड ने तोड़ा

इससे पहले, क्रुनिक ने 27वें मिनट में गोल कर एसी मिलान को बढ़त दिलाई. एसी मिलान ने इस बढ़त को पहले हॉफ तक बरकरार रखा.

Krunic, Dalot seal win for AC Milan in Serie A
एसी मिलान और वेरोना के खिलाड़ी

पहले हॉफ के बाद एक तरफ जहां वेरोना ने बराबरी हासिल करने की कोशिश की तो वहीं एसी मिलान बढ़त बनाने की कोशिश करता रहा.

एसी मिलान को डालोट ने 50वें मिनट में गोल कर बढ़त दिला दी. एसी मिलान ने इसके बाद इस बढ़त को अंत तक बरकरार रखा.

ये भी पढ़े : Serie A: एसी मिलान ने वेरोना को हराकर खिताब की उम्मीदें बढ़ायी

वेरोना अंतिम मिनट तक बराबरी हासिल करने या बढ़त बनाने में नाकाम रहा और उसे हार का सामना करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.