ETV Bharat / sports

EPL: क्रोविनोविच ने वेस्ट ब्रोम क्लब के साथ दोबारा किया करार - Chelsea

क्लब वेस्ट ब्रोम ने दोबारा करार करने के बाद मिडफील्डर फिलिप क्रोविनोविच ने कहा है कि परिवार में वापसी करना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है.

फिलिप क्रोविनोविच
फिलिप क्रोविनोविच
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 11:09 PM IST

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब वेस्ट ब्रोम ने क्रोएशिया के मिडफील्डर फिलिप क्रोविनोविच के साथ दोबारा करार किया है.

इंग्लिश मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 25 वर्षीय क्रोविनोविच पुर्तगाल के क्लब बेनफिसा से वेस्ट ब्रोम क्लब के साथ जुड़े हैं. वो पिछले सीजन में लोन पर वेस्ट ब्रोम के साथ जुड़े थे. उन्होंने पिछले सीजन में वेस्ट ब्रोम क्लब के लिए 40 मैचों में तीन गोल किए थे.

फिलिप क्रोविनोविच
फिलिप क्रोविनोविच

वेस्ट ब्रोम ने प्रीमियर लीग के इस सीजन में चेल्सी के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत की थी, जहां उसे 3-0 की बढ़त लेने के बावजूद 3-3 से ड्रॉ खेलना पड़ा था.

इस मैच में इंजुरी टाइम में टॉमी अब्राहम के गोल ने चेल्सी को वेस्ट ब्रोमविच अल्बियन के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार से बचा लिया था. इस मुकाबले में वेस्ट ब्रोम के लिए रोबिनसन ने चौथे और 25वें जबकि बार्टली ने 27वें मिनट में गोल किए. वहीं, चेल्सी के लिए माउंट ने 55वें, हडसन ने 70वें और अब्राहम ने इंजुरी टाइम में गोल किया था.

  • 𝗞𝗥𝗢𝗩𝗜 𝗜𝗦 𝗕𝗔𝗖𝗞!! 😍

    Filip Krovinović has joined us on another season-long loan from Benfica ✍️

    — West Bromwich Albion (@WBA) September 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्रोविनोविच ने कहा, "मुझे पता है कि इसमें थोड़ा समय लगा. लेकिन अब मैं यहां हूं और ये चीज मेरे लिए महत्वपूर्ण है. परिवार में वापसी करना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है."

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब वेस्ट ब्रोम ने क्रोएशिया के मिडफील्डर फिलिप क्रोविनोविच के साथ दोबारा करार किया है.

इंग्लिश मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 25 वर्षीय क्रोविनोविच पुर्तगाल के क्लब बेनफिसा से वेस्ट ब्रोम क्लब के साथ जुड़े हैं. वो पिछले सीजन में लोन पर वेस्ट ब्रोम के साथ जुड़े थे. उन्होंने पिछले सीजन में वेस्ट ब्रोम क्लब के लिए 40 मैचों में तीन गोल किए थे.

फिलिप क्रोविनोविच
फिलिप क्रोविनोविच

वेस्ट ब्रोम ने प्रीमियर लीग के इस सीजन में चेल्सी के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत की थी, जहां उसे 3-0 की बढ़त लेने के बावजूद 3-3 से ड्रॉ खेलना पड़ा था.

इस मैच में इंजुरी टाइम में टॉमी अब्राहम के गोल ने चेल्सी को वेस्ट ब्रोमविच अल्बियन के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार से बचा लिया था. इस मुकाबले में वेस्ट ब्रोम के लिए रोबिनसन ने चौथे और 25वें जबकि बार्टली ने 27वें मिनट में गोल किए. वहीं, चेल्सी के लिए माउंट ने 55वें, हडसन ने 70वें और अब्राहम ने इंजुरी टाइम में गोल किया था.

  • 𝗞𝗥𝗢𝗩𝗜 𝗜𝗦 𝗕𝗔𝗖𝗞!! 😍

    Filip Krovinović has joined us on another season-long loan from Benfica ✍️

    — West Bromwich Albion (@WBA) September 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्रोविनोविच ने कहा, "मुझे पता है कि इसमें थोड़ा समय लगा. लेकिन अब मैं यहां हूं और ये चीज मेरे लिए महत्वपूर्ण है. परिवार में वापसी करना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.