गेटाफे: रियल मैड्रिड ने शनिवार को खेले गए स्पेनिश लीग मुकाबले में गेटाफे को 3-0 से हरा दिया. इस मुकाबले में रियल के गोलकीपर थीबाउट कोटरेइस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले हाफ में तीन शानदार बचाव किए.
तीन लगातार ड्रॉ के बाद मिली इस जीत ने रियल को ला लीगा तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है. उसके खाते में 40 अंक हैं. एफसी बार्सिलोना के भी 40 अंक हैं लेकिन वो बेहतर गोल अंतर के कारण पहले स्थान पर है.
हार के बाद गेटाफे 30 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है. रियल और बार्सिलोना ने 19-19 मैच खेले हैं जबकि गेटाफे ने भी 19 मैच खेले हैं. तालिका में एटलेटिको मैड्रिड 35 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि सेविला भी 35 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है.