ETV Bharat / sports

ISL: कीन लुइस ने बेंगलुरू एफसी के साथ बढ़ाया करार - कार्लस कुआड्राट

आईएसएल कल्ब बेंगलुरू एफसी ने खिलाड़ी कीन लुइस के साथ किए गए अपने करार को अगले सीजन तक बढ़ा दिया है. लुइस ने बीते सीजन कल्ब के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया था.

Keane Lewis
author img

By

Published : May 17, 2019, 10:39 AM IST

बेंगलुरू: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की मौजूदा विजेता बेंगलुरू एफसी ने कीन लुइस के साथ करार को 2019-20 सीजन तक के लिए बढ़ा दिया है.

लुइस ने 2018-19 सीजन के लिए बेंगलुरू के साथ करार किया था. इससे पहले वो टाटा फुटबॉल अकादमी में खेले थे. वहां से लुइस ने महिंद्रा युनाइटेड का दामन थामा जहां उन्होंने यूथ लेवल पर कई टूर्नामेंट खेले.

बेंगलुरू एफसी के खिलाड़ी कीन लुइस
बेंगलुरू एफसी के खिलाड़ी कीन लुइस

आपको बता दें उन्होंने आईएसएल के बीते सीजन में कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया था और टीम को जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया था.

लुइस ने कहा,"मैं बेंगलुरू एफसी के साथ एक और सीजन के लिए करार कर बेहद खुश हूं. मुझे बीते सीजन में कई जगहों पर खेलने का मौका मिला था, जो बताता है कि कोच का मुझमें विश्वास था. इससे मुझे खेलने के और मौके मिले जिसने मुझे फैसला लेने में मदद की. इससे भी ज्यादा, टीम, प्रबंधन सभी एक साथ मिलकर काम करते हैं जिससे हमारे खिताब बचाने की संभावना बढ़ जाती है."

कोच कार्लस कुआड्राट
कोच कार्लस कुआड्राट

वहीं, टीम के कोच कार्लस कुआड्राट ने कहा कि वो लुइस के करार में विस्तार से काफी खुश हैं.

कोच ने कहा,"हम लुइस के करार का विस्तार कर खुश हैं क्योंकि वो बीते सीजन हमारे लिए अहम खिलाड़ी रहे थे. लुइस ने अहम पलों में आकर अंतर पैदा किया था. एक ऐसे खिलाड़ी से क्लब को फायदा होगा जो क्लब की स्टाइल और सोच को समझता है."

बेंगलुरू: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की मौजूदा विजेता बेंगलुरू एफसी ने कीन लुइस के साथ करार को 2019-20 सीजन तक के लिए बढ़ा दिया है.

लुइस ने 2018-19 सीजन के लिए बेंगलुरू के साथ करार किया था. इससे पहले वो टाटा फुटबॉल अकादमी में खेले थे. वहां से लुइस ने महिंद्रा युनाइटेड का दामन थामा जहां उन्होंने यूथ लेवल पर कई टूर्नामेंट खेले.

बेंगलुरू एफसी के खिलाड़ी कीन लुइस
बेंगलुरू एफसी के खिलाड़ी कीन लुइस

आपको बता दें उन्होंने आईएसएल के बीते सीजन में कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया था और टीम को जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया था.

लुइस ने कहा,"मैं बेंगलुरू एफसी के साथ एक और सीजन के लिए करार कर बेहद खुश हूं. मुझे बीते सीजन में कई जगहों पर खेलने का मौका मिला था, जो बताता है कि कोच का मुझमें विश्वास था. इससे मुझे खेलने के और मौके मिले जिसने मुझे फैसला लेने में मदद की. इससे भी ज्यादा, टीम, प्रबंधन सभी एक साथ मिलकर काम करते हैं जिससे हमारे खिताब बचाने की संभावना बढ़ जाती है."

कोच कार्लस कुआड्राट
कोच कार्लस कुआड्राट

वहीं, टीम के कोच कार्लस कुआड्राट ने कहा कि वो लुइस के करार में विस्तार से काफी खुश हैं.

कोच ने कहा,"हम लुइस के करार का विस्तार कर खुश हैं क्योंकि वो बीते सीजन हमारे लिए अहम खिलाड़ी रहे थे. लुइस ने अहम पलों में आकर अंतर पैदा किया था. एक ऐसे खिलाड़ी से क्लब को फायदा होगा जो क्लब की स्टाइल और सोच को समझता है."

Intro:Body:

ISL: कीन लुइस ने बेंगलुरू एफसी के साथ बढ़ाया करार



 



आईएसएल कल्ब बेंगलुरू एफसी ने खिलाड़ी कीन लुइस के साथ किए गए अपने करार को अगले सीजन तक बढ़ा दिया है. लुइस ने बीते सीजन कल्ब के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया था.





बेंगलुरू: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की मौजूदा विजेता बेंगलुरू एफसी ने कीन लुइस के साथ करार को 2019-20 सीजन तक के लिए बढ़ा दिया है.



लुइस ने 2018-19 सीजन के लिए बेंगलुरू के साथ करार किया था. इससे पहले वो टाटा फुटबॉल अकादमी में खेले थे. वहां से लुइस ने महिंद्रा युनाइटेड का दामन थामा जहां उन्होंने यूथ लेवल पर कई टूर्नामेंट खेले.



आपको बता दें उन्होंने आईएसएल के बीते सीजन में कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया था और टीम को जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया था.



लुइस ने कहा,"मैं बेंगलुरू एफसी के साथ एक और सीजन के लिए करार कर बेहद खुश हूं. मुझे बीते सीजन में कई जगहों पर खेलने का मौका मिला था, जो बताता है कि कोच का मुझमें विश्वास था. इससे मुझे खेलने के और मौके मिले जिसने मुझे फैसला लेने में मदद की. इससे भी ज्यादा, टीम, प्रबंधन सभी एक साथ मिलकर काम करते हैं जिससे हमारे खिताब बचाने की संभावना बढ़ जाती है."



वहीं, टीम के कोच कार्लस कुआड्राट ने कहा कि वो लुइस के करार में विस्तार से काफी खुश हैं.



कोच ने कहा,"हम लुइस के करार का विस्तार कर खुश हैं क्योंकि वो बीते सीजन हमारे लिए अहम खिलाड़ी रहे थे. लुइस ने अहम पलों में आकर अंतर पैदा किया था. एक ऐसे खिलाड़ी से क्लब को फायदा होगा जो क्लब की स्टाइल और सोच को समझता है."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.