ETV Bharat / sports

सेक्स डॉल्स विवाद मामले में एफसी सियोल पर लगा जुर्माना

कोरोनावायरस महामारी की वजह से लंबे समय तक बंद रहने के बाद आखिरकार कोरिया पेशेवर फुटबॉल लीग (के लीग) के मैच बिना दर्शकों के फिर से शुरू हुए थे.

K-League, FC Seoul
K-League, FC Seoul
author img

By

Published : May 21, 2020, 2:03 PM IST

सियोल : कोरिया पेशेवर फुटबॉल लीग (के लीग) में हाल ही में एक मैच के दौरान स्टैंड्स को भरने के लिए सेक्स डॉल्स का इस्तेमाल करने के बाद के-लीग के क्लब एफसी सियोल पर 10 करोड़ वोन (81,500 डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है.

K league
कोरिया पेशेवर फुटबॉल लीग (के लीग)

28 महिला और दो पुरुष पुतले थे

17 मई को हुए मैच के दौरान क्लब ने अपने घरेलू मैदान की दर्शक दीर्घाओं को मानवीय पुतलों से भरकर समर्थकों की भारी भीड़ होने का अहसास अपने खिलाड़ियों को देने की कोशिश की लेकिन ये पाया गया कि इनमें से कई पुतले वास्तव में सेक्स डॉल्स हैं. इनमें से 30 डॉल्स स्टेडियम में थे, जिसमें से 28 महिला और दो पुरुष पुतले थे.

एक वेबसाइट ने कोरियाई लीग के हवाले से कहा, " अनुशासन समिति ने इस घटना की गंभीरता से लेते हुए कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला किया, जो असली डॉल्स के कारण हुआ." लीग ने कहा, " क्लब की इस हरकत से महिला प्रशंसकों और परिवारों की भावनाएं आहत हुई हैं. इस तरह की हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और आगे इस तरह की घटना को रोकने लिए क्लब पर जुमार्ना लगाया जाता है."

K-League, FC Seoul
स्टैंड्स को भरने के लिए सेक्स डॉल्स का इस्तेमाल किया गया

सोशल मीडिया पर माफी मांग ली

बयान में कहा गया है कि एफसी सियोल ने मैच से पहले डॉल्स को नहीं हटाकर बहुत बड़ी गलती की. हालांकि विवाद को बढ़ता देख क्लब ने इसके लिए सोशल मीडिया पर माफी मांग ली थी.

एफसी सियोल ने इंस्टाग्राम पर एक बयान में कहा था, " हम अपने फैंस से माफी मांगते हैं. हमें बेहद खेद है. हमारा इरादा इस कठिन समय में दिल हल्का करने के लिए कुछ करने का था. हम इस बात पर पूरा विचार करेंगे कि ऐसी चीजें दोबारा नहीं होने देना सुनिश्चित करने के लिए हमें क्या करने की जरूरत है."

सियोल : कोरिया पेशेवर फुटबॉल लीग (के लीग) में हाल ही में एक मैच के दौरान स्टैंड्स को भरने के लिए सेक्स डॉल्स का इस्तेमाल करने के बाद के-लीग के क्लब एफसी सियोल पर 10 करोड़ वोन (81,500 डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है.

K league
कोरिया पेशेवर फुटबॉल लीग (के लीग)

28 महिला और दो पुरुष पुतले थे

17 मई को हुए मैच के दौरान क्लब ने अपने घरेलू मैदान की दर्शक दीर्घाओं को मानवीय पुतलों से भरकर समर्थकों की भारी भीड़ होने का अहसास अपने खिलाड़ियों को देने की कोशिश की लेकिन ये पाया गया कि इनमें से कई पुतले वास्तव में सेक्स डॉल्स हैं. इनमें से 30 डॉल्स स्टेडियम में थे, जिसमें से 28 महिला और दो पुरुष पुतले थे.

एक वेबसाइट ने कोरियाई लीग के हवाले से कहा, " अनुशासन समिति ने इस घटना की गंभीरता से लेते हुए कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला किया, जो असली डॉल्स के कारण हुआ." लीग ने कहा, " क्लब की इस हरकत से महिला प्रशंसकों और परिवारों की भावनाएं आहत हुई हैं. इस तरह की हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और आगे इस तरह की घटना को रोकने लिए क्लब पर जुमार्ना लगाया जाता है."

K-League, FC Seoul
स्टैंड्स को भरने के लिए सेक्स डॉल्स का इस्तेमाल किया गया

सोशल मीडिया पर माफी मांग ली

बयान में कहा गया है कि एफसी सियोल ने मैच से पहले डॉल्स को नहीं हटाकर बहुत बड़ी गलती की. हालांकि विवाद को बढ़ता देख क्लब ने इसके लिए सोशल मीडिया पर माफी मांग ली थी.

एफसी सियोल ने इंस्टाग्राम पर एक बयान में कहा था, " हम अपने फैंस से माफी मांगते हैं. हमें बेहद खेद है. हमारा इरादा इस कठिन समय में दिल हल्का करने के लिए कुछ करने का था. हम इस बात पर पूरा विचार करेंगे कि ऐसी चीजें दोबारा नहीं होने देना सुनिश्चित करने के लिए हमें क्या करने की जरूरत है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.