ETV Bharat / sports

कोविड-19 से ठीक हुए जुवेंतस स्टार डायबाला, क्लब ने दी जानकारी - स्टार फुटबॉलर पाउलो डायबाला

इटालियन क्लब जुवेंतस और अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम के स्टार फुटबॉलर पाउलो डायबाला कोविड-19 से ठीक हो गए हैं. जुवेंतस क्लब ने ये जानकारी दी.

Juventus star forward Paulo Dybala
Juventus star forward Paulo Dybala
author img

By

Published : May 7, 2020, 1:58 PM IST

तुरिन : स्टार फुटबॉलर पाउलो डायबाला का कोविड-19 टेस्ट मार्च में पहली बार पॉजिटिव आया था. इससे पहले उनके टीम साथी डेनियल रुगानी और बलेसी मटुडी भी पॉजिटिव पाए गए थे. क्लब ने एक बयान में कहा, " प्रोटोकॉल के अनुसार, पाउलो डायबाला का दो बार कोविड-19 टेस्ट हुआ जोकि नेगेटिव आया है. इसलिए खिलाड़ी अब ज्यादा समय तक आइसोलेशन में नहीं रहेंगे."

Juventus
इटालियन क्लब जुवेंतस

अब वो इससे ठीक हो चुके हैं

डायबाला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा था कि वो और उनकी गर्लफ्रेंड ओरयाना सेबाटिनी भी कोरोना के कहर से संक्रमित पाई गई हैं। सेबाटिनी अर्जेंटीना की गायिका और मॉडल है. इसके बाद डायबाला का कोरोनावायरस टेस्ट रिपोर्ट पिछले छह सप्ताह के दौरान चौथी बार पॉजिटिव पाया गया था लेकिन अब वो इससे ठीक हो चुके हैं.

  • Many people talked in the past weeks ... but I can finally confirm that I am healed. Thank you once again for your support and my thoughts on all who are still suffering from it. Take care! ♥️

    — Paulo Dybala (@PauDybala_JR) May 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सोमवार से व्यक्तिगत प्रशिक्षण शुरू कर दिया

26 वर्षीय डायबाला ने खुद सोशल मीडिया पर अपने ठीक होने की जानकारी दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, " पिछले सप्ताह कई लोगों ने मुझसे बात की। लेकिन मैं आखिरकार पुष्टि कर सकता हूं कि अब मैं ठीक हूं. आपके समर्थन के लिए एक बार फिर धन्यवाद. उन लोगों के लिए मेरे संवेदनाएं जो अभी भी इससे पीड़ित हैं. अपना ख्याल रखना."

इटालियन लीग सेरी-ए की टीमों ने सोमवार से व्यक्तिगत प्रशिक्षण शुरू कर दिया है और जुवेंटस ने भी अपने 10 विदेशी खिलाड़ियों को वापस बुला लिया है.

तुरिन : स्टार फुटबॉलर पाउलो डायबाला का कोविड-19 टेस्ट मार्च में पहली बार पॉजिटिव आया था. इससे पहले उनके टीम साथी डेनियल रुगानी और बलेसी मटुडी भी पॉजिटिव पाए गए थे. क्लब ने एक बयान में कहा, " प्रोटोकॉल के अनुसार, पाउलो डायबाला का दो बार कोविड-19 टेस्ट हुआ जोकि नेगेटिव आया है. इसलिए खिलाड़ी अब ज्यादा समय तक आइसोलेशन में नहीं रहेंगे."

Juventus
इटालियन क्लब जुवेंतस

अब वो इससे ठीक हो चुके हैं

डायबाला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा था कि वो और उनकी गर्लफ्रेंड ओरयाना सेबाटिनी भी कोरोना के कहर से संक्रमित पाई गई हैं। सेबाटिनी अर्जेंटीना की गायिका और मॉडल है. इसके बाद डायबाला का कोरोनावायरस टेस्ट रिपोर्ट पिछले छह सप्ताह के दौरान चौथी बार पॉजिटिव पाया गया था लेकिन अब वो इससे ठीक हो चुके हैं.

  • Many people talked in the past weeks ... but I can finally confirm that I am healed. Thank you once again for your support and my thoughts on all who are still suffering from it. Take care! ♥️

    — Paulo Dybala (@PauDybala_JR) May 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सोमवार से व्यक्तिगत प्रशिक्षण शुरू कर दिया

26 वर्षीय डायबाला ने खुद सोशल मीडिया पर अपने ठीक होने की जानकारी दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, " पिछले सप्ताह कई लोगों ने मुझसे बात की। लेकिन मैं आखिरकार पुष्टि कर सकता हूं कि अब मैं ठीक हूं. आपके समर्थन के लिए एक बार फिर धन्यवाद. उन लोगों के लिए मेरे संवेदनाएं जो अभी भी इससे पीड़ित हैं. अपना ख्याल रखना."

इटालियन लीग सेरी-ए की टीमों ने सोमवार से व्यक्तिगत प्रशिक्षण शुरू कर दिया है और जुवेंटस ने भी अपने 10 विदेशी खिलाड़ियों को वापस बुला लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.