ETV Bharat / sports

जुवेंतस में शामिल हुए युवा डिफेंडर डी लिट - जुवेंतस

नीदरलैंड्स के युवा डिफेंडर मैथियास डी लिट इटली लीग की मौजूदा चैम्पियन जुवेंतस से जुड़ गए हैं. डी लिट ने जुवेंतस के साथ पांच साल का करार किया है. वह अब 30 जून 2024 तक क्लब के साथ बने रहेंगे.

Matthijs de Ligt
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 8:05 PM IST

तुरिन : जुवेंतस ने इस 19 वर्षीय खिलाड़ी के लिए अजाक्स को 6.75 करोड़ पाउंड का भुगतान किया है. डी लिट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अजाक्स को पिछले सीजन चैम्पियंस लीग में सेमीफाइनल तक पहुंचाया था.

डी लिट ने अब तक अजाक्स के लिए 77 मैचों में आठ गोल दागे हैं. पिछले सीजन उन्होंने क्लब के साथ दो घरेलू प्रतियोगितांएं जीती थी.

मैथियास डी लिट
मैथियास डी लिट

'मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ नया करार कर सकते हैं डी गिया'

वह 2017 में टीम को यूरोपा लीग के फाइनल तक भी लेकर गए थे. लिट जुवेंतस से जुड़ने वाले पांचवें हॉलैंड के खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले, औएसिम ब्यो, एल्जेरो एलिया, एडविन वैन डेर सार और एडगर डेविड्स ओल्ड लेडी के नाम से प्रसिद्ध क्लब के लिए खेल चुके हैं.

तुरिन : जुवेंतस ने इस 19 वर्षीय खिलाड़ी के लिए अजाक्स को 6.75 करोड़ पाउंड का भुगतान किया है. डी लिट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अजाक्स को पिछले सीजन चैम्पियंस लीग में सेमीफाइनल तक पहुंचाया था.

डी लिट ने अब तक अजाक्स के लिए 77 मैचों में आठ गोल दागे हैं. पिछले सीजन उन्होंने क्लब के साथ दो घरेलू प्रतियोगितांएं जीती थी.

मैथियास डी लिट
मैथियास डी लिट

'मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ नया करार कर सकते हैं डी गिया'

वह 2017 में टीम को यूरोपा लीग के फाइनल तक भी लेकर गए थे. लिट जुवेंतस से जुड़ने वाले पांचवें हॉलैंड के खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले, औएसिम ब्यो, एल्जेरो एलिया, एडविन वैन डेर सार और एडगर डेविड्स ओल्ड लेडी के नाम से प्रसिद्ध क्लब के लिए खेल चुके हैं.

Intro:Body:

summery: नीदरलैंड्स के युवा डिफेंडर मैथियास डी लिट इटली लीग की मौजूदा चैम्पियन जुवेंतस से जुड़ गए हैं. डी लिट ने जुवेंतस के साथ पांच साल का करार किया है. वह अब 30 जून 2024 तक क्लब के साथ बने रहेंगे.





तुरिन : जुवेंतस ने इस 19 वर्षीय खिलाड़ी के लिए अजाक्स को 6.75 करोड़ पाउंड का भुगतान किया है. डी लिट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अजाक्स को पिछले सीजन चैम्पियंस लीग में सेमीफाइनल तक पहुंचाया था.

डी लिट ने अब तक अजाक्स के लिए 77 मैचों में आठ गोल दागे हैं. पिछले सीजन उन्होंने क्लब के साथ दो घरेलू प्रतियोगितांएं जीती थी.



वह 2017 में टीम को यूरोपा लीग के फाइनल तक भी लेकर गए थे.  लिट जुवेंतस से जुड़ने वाले पांचवें हॉलैंड के खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले, औएसिम ब्यो, एल्जेरो एलिया, एडविन वैन डेर सार और एडगर डेविड्स ओल्ड लेडी के नाम से प्रसिद्ध क्लब के लिए खेल चुके हैं.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.