ETV Bharat / sports

LA-LIGA : हैट्रिक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने जाओक्वीन - जाओकिन

स्पेविश लीग में एथलेटिको बिलबाओ के खिलाफ रियल बेटिस के कप्तान जाओकिन ने हैट्रिक लगाई जिसके बाद वे ला लीगा में हैट्रिक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं.

hatrick
hatrick
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 10:30 PM IST

सेविले : फुटबॉल क्लब रियल बेटिस के कप्तान जाओकिन स्पेनिश लीग में हैट्रिक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं.

उन्होंने ये मुकाम रविवार को बेनिटो विलामारिन में एथलेटिको बिलबाओ के खिलाफ हासिल किया. वेटिस ने इस मैच में 3-2 से जीत हासिल की.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जाओकिन ने ये हैट्रिक 38 साल 140 दिन की उम्र में लगाई और ये उनके करियर की पहली हैट्रिक भी है.

जाओकिन
जाओकिन
इस विंगर ने पहला गोल दूसरे मिनट में किया. इसके बाद 11वें मिनट में अपना और टीम का दूसरा गोल किया और 20 मिनट बाद उन्होंने हैट्रिक पूरी की.

ये भी पढ़े- i-League: श्रीनगर एयरपोर्ट के बंद होने के कारण रियल कश्मीर के घरेलू मैच टले

उनकी हैट्रिक ने टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था लेकिन 44वें मिनट में इनाकी विलियम्स ने पेनाल्टी पर गोल कर बिलबाओ का खाता खोला.

इसके बाद दूसरे हाफ में बेरचिचे इजेटा ने 75वें मिनट में दूसरा गोल कर बिलबाओ को मैच में वापस ला दिया जिससे आखिरी के 15 मिनट रोचक बन गए.

वेटिस ने हालांकि बिलबाओ को बराबरी नहीं करने दी.

सेविले : फुटबॉल क्लब रियल बेटिस के कप्तान जाओकिन स्पेनिश लीग में हैट्रिक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं.

उन्होंने ये मुकाम रविवार को बेनिटो विलामारिन में एथलेटिको बिलबाओ के खिलाफ हासिल किया. वेटिस ने इस मैच में 3-2 से जीत हासिल की.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जाओकिन ने ये हैट्रिक 38 साल 140 दिन की उम्र में लगाई और ये उनके करियर की पहली हैट्रिक भी है.

जाओकिन
जाओकिन
इस विंगर ने पहला गोल दूसरे मिनट में किया. इसके बाद 11वें मिनट में अपना और टीम का दूसरा गोल किया और 20 मिनट बाद उन्होंने हैट्रिक पूरी की.

ये भी पढ़े- i-League: श्रीनगर एयरपोर्ट के बंद होने के कारण रियल कश्मीर के घरेलू मैच टले

उनकी हैट्रिक ने टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था लेकिन 44वें मिनट में इनाकी विलियम्स ने पेनाल्टी पर गोल कर बिलबाओ का खाता खोला.

इसके बाद दूसरे हाफ में बेरचिचे इजेटा ने 75वें मिनट में दूसरा गोल कर बिलबाओ को मैच में वापस ला दिया जिससे आखिरी के 15 मिनट रोचक बन गए.

वेटिस ने हालांकि बिलबाओ को बराबरी नहीं करने दी.

Intro:Body:

LA-LIGA : हैट्रिक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने जाओक्वीन





 



स्पेविश लीग में एथलेटिको बिलबाओ के खिलाफ रियल बेटिस के कप्तान जाओकिन ने हैट्रिक लगाई जिसके बाद वे ला लीगा में हैट्रिक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं.





सेविले : फुटबॉल क्लब रियल बेटिस के कप्तान जाओकिन स्पेनिश लीग में हैट्रिक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं.

उन्होंने ये मुकाम रविवार को बेनिटो विलामारिन में एथलेटिको बिलबाओ के खिलाफ हासिल किया. वेटिस ने इस मैच में 3-2 से जीत हासिल की.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जाओकिन ने ये हैट्रिक 38 साल 140 दिन की उम्र में लगाई और ये उनके करियर की पहली हैट्रिक भी है.

इस विंगर ने पहला गोल दूसरे मिनट में किया. इसके बाद 11वें मिनट में अपना और टीम का दूसरा गोल किया और 20 मिनट बाद उन्होंने हैट्रिक पूरी की.

उनकी हैट्रिक ने टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था लेकिन 44वें मिनट में इनाकी विलियम्स ने पेनाल्टी पर गोल कर बिलबाओ का खाता खोला.

इसके बाद दूसरे हाफ में बेरचिचे इजेटा ने 75वें मिनट में दूसरा गोल कर बिलबाओ को मैच में वापस ला दिया जिससे आखिरी के 15 मिनट रोचक बन गए.

वेटिस ने हालांकि बिलबाओ को बराबरी नहीं करने दी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.