ETV Bharat / sports

इटालियन कप के सेमीफाइनल में युवेंटस, अटलांटा - इंटर मिलान

युवेंटस के लिए अलवारो मोराटा और जियांलुका फ्राबोटा ने पहले हाफ में गोल दागे जबकि देजान कुलुसेवस्की और फेडरिको चियेसा ने दूसरे हाफ में गोल किए.

italian cup : juventus and Atlanta in semifinals
italian cup : juventus and Atlanta in semifinals
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 10:57 AM IST

ट्यूरिन : क्रिस्टियानो रोनाल्डो और पाउलो डायबाला जैसे दिग्गजों के बिना खेलते हुए भी युवेंटस ने दूसरे डिविजन की टीम स्पाल को 4 - 0 से हराकर इटालियन कप फुटबॉल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

ये भी पढ़े: EPL : अंक तालिका में सबसे कम अंक वाली टीम से हारी मैनचेस्टर युनाइटेड, चेल्सी ने खेला ड्रॉ

युवेंटस के लिए अलवारो मोराटा और जियांलुका फ्राबोटा ने पहले हाफ में गोल दागे जबकि देजान कुलुसेवस्की और फेडरिको चियेसा ने दूसरे हाफ में गोल किए.

दो चरण के सेमीफाइनल में युवेंटस का सामना इंटर मिलान से होगा जिसने मंगलवार को एसी मिलान को हराया.

युवेंटस की नजरें रिकार्ड 14वें खिताब पर है जो पिछले सत्र के फाइनल में नपोली से हार गई थी.

इससे पहले दस खिलाड़ियों पर सिमटी अटलांटा ने लाजियो को 3 - 2 से हराया. अब उसका सामना नपोली या पेजिया से होगा.

ट्यूरिन : क्रिस्टियानो रोनाल्डो और पाउलो डायबाला जैसे दिग्गजों के बिना खेलते हुए भी युवेंटस ने दूसरे डिविजन की टीम स्पाल को 4 - 0 से हराकर इटालियन कप फुटबॉल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

ये भी पढ़े: EPL : अंक तालिका में सबसे कम अंक वाली टीम से हारी मैनचेस्टर युनाइटेड, चेल्सी ने खेला ड्रॉ

युवेंटस के लिए अलवारो मोराटा और जियांलुका फ्राबोटा ने पहले हाफ में गोल दागे जबकि देजान कुलुसेवस्की और फेडरिको चियेसा ने दूसरे हाफ में गोल किए.

दो चरण के सेमीफाइनल में युवेंटस का सामना इंटर मिलान से होगा जिसने मंगलवार को एसी मिलान को हराया.

युवेंटस की नजरें रिकार्ड 14वें खिताब पर है जो पिछले सत्र के फाइनल में नपोली से हार गई थी.

इससे पहले दस खिलाड़ियों पर सिमटी अटलांटा ने लाजियो को 3 - 2 से हराया. अब उसका सामना नपोली या पेजिया से होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.