नई दिल्ली: हेक्टर रोडस और एरिदाई सुआरेज के दो-दो गोल की मदद से ओडिशा एफसी ने मंगलवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के रोमांचक मुकाबले में एससी ईस्ट बंगाल को 6-4 से हराया.
एससी ईस्ट बंगाल को डेरेन सिडोएल (13वें मिनट) ने बढ़त दिलाई. टीम की ओर से डेनियल चीमा (90वें, 90 प्लस दो मिनट) ने दो गोल दागे जबकि सेमबोई हाओकिप (80वें मिनट) ने एक गोल किया.
ओडिशा एफसी ने हालांकि रोडस (33वें, 40वें मिनट), सुआरेज (71वें, 90 प्लस चार मिनट), जावी हर्नांडेज (45वें मिनट) और इशाक वनलालरुआतफेला (82वें मिनट) के गोल की मदद से जीत दर्ज की.
इस जीत से ओडिशा एफसी एटीके मोहन बागान के समान छह अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है.
ये भी पढ़ें- ISL: वाल्स्किस दो गोल कर चमके, जमशेदपुर ने गोवा को हराया
इससे पहले पूर्व चैम्पियन एटीके मोहन बागान ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में सत्र के पहले डर्बी (एक क्षेत्र की दो टीमें) में चिर प्रतिद्वंद्वी एससी ईस्ट बंगाल को शनिवार को 3-0 की करारी शिकस्त दी.
एटीके मोहन बागान के लिए रॉय कृष्णा (12वें मिनट), मनवीर सिंह (14वें मिनट) और लिस्टन कोलासो (23वें मिनट) ने 11 मिनट के अंदर तीन गोल कर टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी जो मैच के आखिर तक कायम रही.
फिजी के कृष्णा ने प्रीतम कोटल की क्रास को गोल में बदला जबकि मनवीर ने जोनी कौको के पास को गोल में बदला.
कोलासो ने इसके बाद ईस्ट बंगाल के गोलकीपर अरिंदम भट्टाचार्य की गलती का फायदा उठते हुए टीम की बढ़त को तीगुना कर दिया.
पिछले सत्र में भी इस डर्बी के दोनों मैचों को एटीके मोहन बागान ने जीता था.
मोहन बागन की यह दो मैचों में दूसरी जीत है जबकि ईस्ट बंगाल को अब भी जीत का इंतजार है. उसका पहला मैच ड्रा रहा था