ETV Bharat / sports

ISL: मुंबई सिटी ने एटीके मोहन बागान को हराया - मुंबई सिटी

पिछले साल फाइनल में पहुंची इन दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में मुंबई सिटी की ओर से विक्रम प्रताप सिंह (चौथे और 25वें मिनट) ने दो जबकि इगोर एंगुलो (38वें मिनट), मोर्तादा फॉल (47वें मिनट) और बिपिन सिंह (52वें मिनट) ने एक-एक गोल किया.

ISL: Mumbai City beat ATK Mohan Bagan
ISL: Mumbai City beat ATK Mohan Bagan
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 10:54 AM IST

मडगांव: गत चैंपियन मुंबई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग (ISL) फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को यहां एटीके मोहन बागान पर 5-1 की आसान जीत दर्ज की.

पिछले साल फाइनल में पहुंची इन दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में मुंबई सिटी की ओर से विक्रम प्रताप सिंह (चौथे और 25वें मिनट) ने दो जबकि इगोर एंगुलो (38वें मिनट), मोर्तादा फॉल (47वें मिनट) और बिपिन सिंह (52वें मिनट) ने एक-एक गोल किया.

एटीके मोहन बागान की ओर से एकमात्र गोल स्थानापन्न खिलाड़ी डेविड विलियम्स ने 60 वें मिनट में दागा.

ये भी पढ़ें- ISL: ओडिशा एफसी ने एससी ईस्ट बंगाल को हराया

इससे पहले हेक्टर रोडस और एरिदाई सुआरेज के दो-दो गोल की मदद से ओडिशा एफसी ने मंगलवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के रोमांचक मुकाबले में एससी ईस्ट बंगाल को 6-4 से हराया.

एससी ईस्ट बंगाल को डेरेन सिडोएल (13वें मिनट) ने बढ़त दिलाई. टीम की ओर से डेनियल चीमा (90वें, 90 प्लस दो मिनट) ने दो गोल दागे जबकि सेमबोई हाओकिप (80वें मिनट) ने एक गोल किया.

ओडिशा एफसी ने हालांकि रोडस (33वें, 40वें मिनट), सुआरेज (71वें, 90 प्लस चार मिनट), जावी हर्नांडेज (45वें मिनट) और इशाक वनलालरुआतफेला (82वें मिनट) के गोल की मदद से जीत दर्ज की.

इस जीत से ओडिशा एफसी एटीके मोहन बागान के समान छह अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है.

मडगांव: गत चैंपियन मुंबई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग (ISL) फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को यहां एटीके मोहन बागान पर 5-1 की आसान जीत दर्ज की.

पिछले साल फाइनल में पहुंची इन दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में मुंबई सिटी की ओर से विक्रम प्रताप सिंह (चौथे और 25वें मिनट) ने दो जबकि इगोर एंगुलो (38वें मिनट), मोर्तादा फॉल (47वें मिनट) और बिपिन सिंह (52वें मिनट) ने एक-एक गोल किया.

एटीके मोहन बागान की ओर से एकमात्र गोल स्थानापन्न खिलाड़ी डेविड विलियम्स ने 60 वें मिनट में दागा.

ये भी पढ़ें- ISL: ओडिशा एफसी ने एससी ईस्ट बंगाल को हराया

इससे पहले हेक्टर रोडस और एरिदाई सुआरेज के दो-दो गोल की मदद से ओडिशा एफसी ने मंगलवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के रोमांचक मुकाबले में एससी ईस्ट बंगाल को 6-4 से हराया.

एससी ईस्ट बंगाल को डेरेन सिडोएल (13वें मिनट) ने बढ़त दिलाई. टीम की ओर से डेनियल चीमा (90वें, 90 प्लस दो मिनट) ने दो गोल दागे जबकि सेमबोई हाओकिप (80वें मिनट) ने एक गोल किया.

ओडिशा एफसी ने हालांकि रोडस (33वें, 40वें मिनट), सुआरेज (71वें, 90 प्लस चार मिनट), जावी हर्नांडेज (45वें मिनट) और इशाक वनलालरुआतफेला (82वें मिनट) के गोल की मदद से जीत दर्ज की.

इस जीत से ओडिशा एफसी एटीके मोहन बागान के समान छह अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.