ETV Bharat / sports

ISL-7 : एजे के दम पर जमशेदपुर ने बेंगलुरु को 1-0 से हराया - BENGALURU FC AND JAMSHEDPUR FC

जमशेदपुर एफसी ने सोमवार को बेंगलुरु एफसी को 1-0 को हराया. जमशेदपुर के लिए स्टीफन एजे ने गोल किया.

ISL-7
ISL-7
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 9:49 PM IST

फातोर्दा (गोवा) : अपने नाइजीरियन डिफेंडर स्टीफन एजे द्वारा हेडर के जरिए किए गए सीजन के तीसरे गोल और अपने गोलकीपर के कुछ शानदार बचाव के दम पर जमशेदपुर एफसी ने सोमवार को यहां फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु एफसी को 1-0 से हरा दिया. जमशेदपुर की हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में नौ मैचों में यह तीसरी जीत है. टीम के अब 13 अंक हो गए हैं और वह तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु को आठ मैचों में दूसरी हार का मुंह देखना पड़ा है. टीम 12 अंकों के साथ तालिका में चौथे नंबर खिसक गई है.

यह भी पढ़ें- विदेश मंत्री जयशंकर ने एलएंडटी द्वारा निर्मित FIFA विश्व कप स्टेडियम का दौरा किया

मैच के शुरुआती 20 मिनटों तक दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के गोलकीपर का इम्तिहान लिया. बेंगलुरु के लिए इस मैच में वापसी कर रहे क्रिस्टियन ओप्सेथ ने तीसरे, कप्तान सुनील छेत्री 11वें और 19वें मिनट में जमशेदपुर के नेरिजुस व्लास्किस ने जरूर मूव बनाए, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.

32वें मिनट में मैच का पहला पीला कार्ड बेंगलुरु के सुरेश सिंह के खिलाफ आया. अगले ही मिनट में जमशेदपुर के गोलकीपर टीपी रहेनेश ने डबल सेव करते हुए बेंगलुरु को लीड लेने से रोके रखा. इसके बाद 44वें मिनट में जमशेदपुर के जैकीचंद सिंह अपने साथी रेंथलेई के क्रॉस पर हेडर से बॉल को नेट में पहुंचाने का मौका गंवा बैठे.

इस प्रयास के बाद दोनों ही टीमें हाफ टाइम तक अपना खाता नहीं खोल पाई. लेकिन बेंगलुरु ने 55 फीसदी बॉल पजेशन और 137 पास के साथ अपना दबदबा बनाए रखा.

इस सीजन में नौ में से छह गोल दूसरे हाफ में खाने वाली जमशेदपुर के लिए अगले 45 मिनट काफी महत्वपूर्ण थे. 59वें मिनट में मैन ऑफ स्टील्स जमशेदपुर ने अपना पहला बदलाव किया और जैकीचंद की जगह इसाक को मैदान पर उतारा. 64वें मिनट में बेंगलुरु के दूसरे खिलाड़ी एरिक पार्तालू को गलत फाउल के चलते येलो कार्ड थमाया गया.

पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु ने 68वें मिनट में लगातार दो बदलाव किए. पांच मिनट बाद ही ब्लू आर्मी के तीसरे खिलाड़ी राहुल भेके को पीला कार्ड का सामना करना पड़ा. लेकिन दूसरी तरफ जमशेदपुर अटैक जारी था और इसी प्रयास में उसने 79वें मिनट में अपना खाता भी खोल लिया.

ओवेन कॉयले की टीम के लिए यह गोल नाइजीरियन डिफेंडर स्टीफन एजे ने अनिकेत जाधव के असिस्ट पर हेडर के जरिए किया. एजे का सीजन का यह तीसरा गोल है. एजे के गोल के जमशेदपुर के पास 83वें मिनट में भी अपनी लीड को डबल को अवसर था, लेकिन टीम कुछ इंचों से चूक गई.

यह भी पढ़ें- टिम पेन को आउट देने के तरीके से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जताई नाराजगी

87वें मिनट में बेंगलुरु के एक और खिलाड़ी क्लाइटन सिल्वा रेफरी की नजरों में आ गए और उन्हें येलो कार्ड दिखाया गया. इसके बाद मुकाबला इंजुरी टाइम में प्रवेश कर लिया, जहां पांच मिनट का और अतिरिक्त समय जोड़ने के बाद बेंगलुरु बराबरी का गोल नहीं दाग पाई और उसे सीजन की दूसरी हार झेलनी पड़ी. अंतिम व्हिसल बजने से पहले एजे चोटिल हो गए और उन्हें स्टेचर पर बाहर ले जाया गया.

फातोर्दा (गोवा) : अपने नाइजीरियन डिफेंडर स्टीफन एजे द्वारा हेडर के जरिए किए गए सीजन के तीसरे गोल और अपने गोलकीपर के कुछ शानदार बचाव के दम पर जमशेदपुर एफसी ने सोमवार को यहां फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु एफसी को 1-0 से हरा दिया. जमशेदपुर की हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में नौ मैचों में यह तीसरी जीत है. टीम के अब 13 अंक हो गए हैं और वह तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु को आठ मैचों में दूसरी हार का मुंह देखना पड़ा है. टीम 12 अंकों के साथ तालिका में चौथे नंबर खिसक गई है.

यह भी पढ़ें- विदेश मंत्री जयशंकर ने एलएंडटी द्वारा निर्मित FIFA विश्व कप स्टेडियम का दौरा किया

मैच के शुरुआती 20 मिनटों तक दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के गोलकीपर का इम्तिहान लिया. बेंगलुरु के लिए इस मैच में वापसी कर रहे क्रिस्टियन ओप्सेथ ने तीसरे, कप्तान सुनील छेत्री 11वें और 19वें मिनट में जमशेदपुर के नेरिजुस व्लास्किस ने जरूर मूव बनाए, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.

32वें मिनट में मैच का पहला पीला कार्ड बेंगलुरु के सुरेश सिंह के खिलाफ आया. अगले ही मिनट में जमशेदपुर के गोलकीपर टीपी रहेनेश ने डबल सेव करते हुए बेंगलुरु को लीड लेने से रोके रखा. इसके बाद 44वें मिनट में जमशेदपुर के जैकीचंद सिंह अपने साथी रेंथलेई के क्रॉस पर हेडर से बॉल को नेट में पहुंचाने का मौका गंवा बैठे.

इस प्रयास के बाद दोनों ही टीमें हाफ टाइम तक अपना खाता नहीं खोल पाई. लेकिन बेंगलुरु ने 55 फीसदी बॉल पजेशन और 137 पास के साथ अपना दबदबा बनाए रखा.

इस सीजन में नौ में से छह गोल दूसरे हाफ में खाने वाली जमशेदपुर के लिए अगले 45 मिनट काफी महत्वपूर्ण थे. 59वें मिनट में मैन ऑफ स्टील्स जमशेदपुर ने अपना पहला बदलाव किया और जैकीचंद की जगह इसाक को मैदान पर उतारा. 64वें मिनट में बेंगलुरु के दूसरे खिलाड़ी एरिक पार्तालू को गलत फाउल के चलते येलो कार्ड थमाया गया.

पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु ने 68वें मिनट में लगातार दो बदलाव किए. पांच मिनट बाद ही ब्लू आर्मी के तीसरे खिलाड़ी राहुल भेके को पीला कार्ड का सामना करना पड़ा. लेकिन दूसरी तरफ जमशेदपुर अटैक जारी था और इसी प्रयास में उसने 79वें मिनट में अपना खाता भी खोल लिया.

ओवेन कॉयले की टीम के लिए यह गोल नाइजीरियन डिफेंडर स्टीफन एजे ने अनिकेत जाधव के असिस्ट पर हेडर के जरिए किया. एजे का सीजन का यह तीसरा गोल है. एजे के गोल के जमशेदपुर के पास 83वें मिनट में भी अपनी लीड को डबल को अवसर था, लेकिन टीम कुछ इंचों से चूक गई.

यह भी पढ़ें- टिम पेन को आउट देने के तरीके से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जताई नाराजगी

87वें मिनट में बेंगलुरु के एक और खिलाड़ी क्लाइटन सिल्वा रेफरी की नजरों में आ गए और उन्हें येलो कार्ड दिखाया गया. इसके बाद मुकाबला इंजुरी टाइम में प्रवेश कर लिया, जहां पांच मिनट का और अतिरिक्त समय जोड़ने के बाद बेंगलुरु बराबरी का गोल नहीं दाग पाई और उसे सीजन की दूसरी हार झेलनी पड़ी. अंतिम व्हिसल बजने से पहले एजे चोटिल हो गए और उन्हें स्टेचर पर बाहर ले जाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.