बेंगलुरू : बेंगलुरू एफसी और नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी की टीमें सीजन के अपने पहले ही मैच में अंक बांटने पर मजबूर हुईं। दोनों टीमों के बीच पहले हाफ में कोई गोल देखने को नहीं मिला, लेकिन प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी थी. मेजबान बेंगलुरू दूसरे मिनट में गोल करने से चूक गई. नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के लिए मार्टिन चावेस भी गोल करने का एक बहुत बड़ा मौका चूक गए.
छेत्री के पास गोल करने का मौका था
मेजबान बेंगलुरू ने करीब 16000 दर्शकों की मौजूदगी में शानदार शुरुआत की. मैच के दूसरे मिनट में ही कप्तान सुनील छेत्री के पास गोल करने का मौका था. छेत्री ने उदांता सिंह को बेहतरीन पास दिया, लेकिन नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के गोलकीपर सुभाशीष सिंह ने जल्द ही बॉल को अपने नियंत्रण में ले लिया.
आशिक कुरियन
बेंगलुरू के पास 13वें मिनट में भी अपना खाता खोलने का मौका था. माइकल ओनवु को अगस्तो से एक अच्छा पास मिला, लेकिन ओनवु का ये शॉट नेट से दूर चला गया. इसी बीच अपना पदार्पण मैच खेल रहे आशिक कुरियन 17वें मिनट में नॉर्थईस्ट के दो डिफेंडरों को छकाते हुए गोल पोस्ट की ओर बढ़े. कुरियन ने दांए ओर से एक शॉट लगाया, जोकि वाइड चला गया.
अपने शॉट को टारगेट पर नहीं रख पाए
नॉर्थईस्ट युनाइटेड के पास 35वें मिनट में एक बड़ा मौका आया. चावेस गोल करने के बेहद करीब पहुंचे थे और उनके सामने पूरा गोल पोस्ट खाली पड़ा था, लेकिन वह अपने शॉट को टारगेट पर नहीं रख पाए. पहले हाफ में एक मिनट का अतिरिक्त समय जोड़ा गया और यहां भी दोंनों टीमें गोल करने में विफल रही। इस तरह पहला हाफ गोलरहित रहा.
घाना के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले जियान
दूसरे हाफ में नॉर्थईस्ट युनाइटेड ने कई अच्छे मूव बनाए. टीम 52वें मिनट में गोल करने से एक इंच से चूक गई. चावेस ने बेंगलुरू के दो डिफेंडरों को छकाते हुए जियान को पास दिया. घाना के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले जियान ने बाएं पैर से एक तेज तर्रार शॉट लगाया, लेकिन उनका यह शॉट कुछ इंच ऊपर से निकल गया.
नार्थईस्ट युनाइटेड ने मैच का पहला बदलाव किया
मैच के 66वें मिनट में समय बर्बाद करने के कारण नॉर्थईस्ट युनाइटेड के गोलकीपर सुभाशीष रॉय को पीला कार्ड दिखाया गया. 73वें मिनट में मेहमान नार्थईस्ट युनाइटेड ने मैच का पहला बदलाव किया. टीम ने लालथांगा खावरिंग को बाहर भेजकर मिलन सिंह को मैदान में बुलाया. इसके बाद तो दोनों ही टीमें अपने खिलाड़ियों को अंदर-भेजती रही लेकिन गोल नहीं कर पाई.
महात्मा गांधी को था फुटबॉल का जुनून, दक्षिण अफ्रीका में शुरू किए थे तीन क्लब
निर्धारित समय के बाद चार मिनट का अतिरिक्त समय जोड़ा और यहां भी गोल नहीं हो पाया. इस तरह बेंगलुरू एफसी और नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने गोल रहित मुकाबले के साथ छठे सीजन की शुरूआत की.