ETV Bharat / sports

इटैलियन लीग: इंटर मिलान ने एंटोनियो कोंटे को बनाया मुख्य कोच - EPL

इटली के पूर्व राष्ट्रीय कोच एंटोनियो कोंटे को इंटर मिलान ने अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है.

कोच एंटोनियो कोंटे
author img

By

Published : May 31, 2019, 11:18 PM IST

Updated : Jun 1, 2019, 7:31 AM IST

मिलान: इटली के सबसे सफल क्लबों में से एक इंटर मिलान ने चेल्सी के पूर्व कोच एंटोनियो कोंटे को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है.

गौरतलब है कि पिछले साल इंग्लिश क्लब के मुख्य कोच का पद छोड़ने के बाद से कोंटे को नए काम की तलाश थी.

जुवेंतस और इटली की राष्ट्रीय टीम के कोच रह चुके कोंटे ने इंटर में पूर्व कोच लुसियानो स्पेलेटी की जगह लेंगे. चेल्सी के साथ अपने दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान कोंटे ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) और एफए कप का खिताब जीता.

कोच एंटोनियो कोंटे
कोच एंटोनियो कोंटे

कोंटे ने कहा,"मेरे जीवन में एक नया अध्याय शुरू हो रहा है और मैं बहुत उत्सुक हूं. मैं इंटर को इसलिए चुना क्योंकि इसका एक इतिहास है. मुझे क्लब की पारदर्शिता बहुत पसंद आई और मैं इंटर को उस स्थान पर पहुंचाना चाहता हूं जहां इसे होना चाहिए."

Read more: CBF के पूर्व अध्यक्ष पर जारी रहेगा आजीवन प्रतिबंध

आपको बता दें स्पेलेटी के मार्गदर्शन में इंटर बीते सीजन लीग में चौथे पायादन पर रही और यूरोपीय चैम्पियंस लीग के लिए भी क्वालीफाई किया.

मिलान: इटली के सबसे सफल क्लबों में से एक इंटर मिलान ने चेल्सी के पूर्व कोच एंटोनियो कोंटे को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है.

गौरतलब है कि पिछले साल इंग्लिश क्लब के मुख्य कोच का पद छोड़ने के बाद से कोंटे को नए काम की तलाश थी.

जुवेंतस और इटली की राष्ट्रीय टीम के कोच रह चुके कोंटे ने इंटर में पूर्व कोच लुसियानो स्पेलेटी की जगह लेंगे. चेल्सी के साथ अपने दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान कोंटे ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) और एफए कप का खिताब जीता.

कोच एंटोनियो कोंटे
कोच एंटोनियो कोंटे

कोंटे ने कहा,"मेरे जीवन में एक नया अध्याय शुरू हो रहा है और मैं बहुत उत्सुक हूं. मैं इंटर को इसलिए चुना क्योंकि इसका एक इतिहास है. मुझे क्लब की पारदर्शिता बहुत पसंद आई और मैं इंटर को उस स्थान पर पहुंचाना चाहता हूं जहां इसे होना चाहिए."

Read more: CBF के पूर्व अध्यक्ष पर जारी रहेगा आजीवन प्रतिबंध

आपको बता दें स्पेलेटी के मार्गदर्शन में इंटर बीते सीजन लीग में चौथे पायादन पर रही और यूरोपीय चैम्पियंस लीग के लिए भी क्वालीफाई किया.

Intro:Body:

इटालियन लीग: इंटर मिलान ने एंटोनियो कोंटे को बनाया मुख्य कोच



 



इटली के पूर्व राष्ट्रीय कोच एंटोनियो कोंटे को इंटर मिलान ने अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है.





मिलान: इटली के सबसे सफल क्लबों में से एक इंटर मिलान ने चेल्सी के पूर्व कोच एंटोनियो कोंटे को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है.



गौरतलब है कि पिछले साल इंग्लिश क्लब के मुख्य कोच का पद छोड़ने के बाद से कोंटे को नए काम की तलाश थी.



जुवेंतस और इटली की राष्ट्रीय टीम के कोच रह चुके कोंटे ने इंटर में पूर्व कोच लुसियानो स्पेलेटी की जगह लेंगे. चेल्सी के साथ अपने दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान कोंटे ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) और एफए कप का खिताब जीता.



कोंटे ने कहा,"मेरे जीवन में एक नया अध्याय शुरू हो रहा है और मैं बहुत उत्सुक हूं. मैं इंटर को इसलिए चुना क्योंकि इसका एक इतिहास है. मुझे क्लब की पारदर्शिता बहुत पसंद आई और मैं इंटर को उस स्थान पर पहुंचाना चाहता हूं जहां इसे होना चाहिए."



आपको बता दें स्पेलेटी के मार्गदर्शन में इंटर बीते सीजन लीग में चौथे पायादन पर रही और यूरोपीय चैम्पियंस लीग के लिए भी क्वालीफाई किया.


Conclusion:
Last Updated : Jun 1, 2019, 7:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.