ETV Bharat / sports

मिलान से जा सकते हैं इब्राहिमोविच, जानिए वजह - फुटबॉल क्लब एसी मिलान

ज्लाटन इब्राहिमोविच ने इशारा किया है कि वो जल्द ही फुटबॉल क्लब एसी मिलान से जा सकते हैं.

Zlatan Ibrahimovic, Milan
Zlatan Ibrahimovic, Milan
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 10:14 AM IST

साराजेवो : ज्लाटन इब्राहिमोविच ने कहा है कि इटली का ये क्लब उनकी उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रहा है. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, अमेरिका के क्लब एलए गैलेक्सी से मिलान में आने वाले इस खिलाड़ी ने कहा है कि न ही वह और न ही क्लब यूरोपा लीग में खेलने का हकदार है.

Milan
एसी मिलान (लोगो)

उन्होंने कहा, "उन्होंने मुझसे कहा था कि अमेरिका में संन्यास लेना काफी आसान है और इसलिए मैं मिलान आ गया. मैं यहां पूरी तरह अपने जुनून के कारण आया हूं क्योंकि मैं यहां फ्री में खेल रहा हूं. इसके बाद कोविड-19 ने सब कुछ रोक दिया। मुझे लगा कि कोई कहने की कोशिश कर रहा है कि मुझे संन्यास ले लेना चाहिए."

Ibrahimovic
ज्लाटन इब्राहिमोविच

उन्होंने कहा, "दो महीनों में मुझे कैसा लगता है इसे देखता हूं. हमें देखना होगा कि क्लब के साथ क्या हो रहा है. अगर यही स्थिति है तो ईमानदारी से कहूं, अगर स्थिति ऐसी रही तो आप मुझे अगले सीजन मिलान में देखें इसकी संभावना कम है."

साराजेवो : ज्लाटन इब्राहिमोविच ने कहा है कि इटली का ये क्लब उनकी उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रहा है. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, अमेरिका के क्लब एलए गैलेक्सी से मिलान में आने वाले इस खिलाड़ी ने कहा है कि न ही वह और न ही क्लब यूरोपा लीग में खेलने का हकदार है.

Milan
एसी मिलान (लोगो)

उन्होंने कहा, "उन्होंने मुझसे कहा था कि अमेरिका में संन्यास लेना काफी आसान है और इसलिए मैं मिलान आ गया. मैं यहां पूरी तरह अपने जुनून के कारण आया हूं क्योंकि मैं यहां फ्री में खेल रहा हूं. इसके बाद कोविड-19 ने सब कुछ रोक दिया। मुझे लगा कि कोई कहने की कोशिश कर रहा है कि मुझे संन्यास ले लेना चाहिए."

Ibrahimovic
ज्लाटन इब्राहिमोविच

उन्होंने कहा, "दो महीनों में मुझे कैसा लगता है इसे देखता हूं. हमें देखना होगा कि क्लब के साथ क्या हो रहा है. अगर यही स्थिति है तो ईमानदारी से कहूं, अगर स्थिति ऐसी रही तो आप मुझे अगले सीजन मिलान में देखें इसकी संभावना कम है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.