नई दिल्ली : भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने कहा कि जब भी राष्ट्रीय टीम के लिए गोलकीपर के रूप में पहली पसंद की बात होती है तो वह तथा अमरिंदर सिंह एक-दूसरे का नाम लेते हैं. संधू पिछले पांच वर्षो से गोलकीपर के रूप में पहली पसंद रहे हैं लेकिन ओमान के खिलाफ पिछले मुकाबले में अमरिंदर ने गोलकीपर की भूमिका अदा की थी. यह मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था.
संधू ने वर्चुअल प्रेस वार्ता में कहा, "अगर अमरिंदर की जगह सिंधू और सिंधू की जगह अमरिंदर नहीं होता तो मुझे यकीन है कि हम इस स्तर पर नहीं खेल रहे होते. भाग्यशाली समझता हूं कि मैं उनके लिए हूं और वह मेरे लिए हैं. जब हम राष्ट्रीय टीम में आए तो हमने एक ही चीज सोची कि टीम के लिए बेहतर क्या है."
यह भी पढ़ें- भारत का दो और स्वर्ण के साथ निशानेबाजी विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
टीम के कोच इगोर स्टीमाक ने कहा, "जब आपके पास दो अच्छे गोलकीपर होते हैं तो किसे खेलाना है यह थोड़ा कठिन हो जाता है. दोनों अच्छे खिलाड़ी होने के साथ-साथ बेहतर इंसान भी हैं. संधू और अमरिंदर टीम का माहौल सकारात्मक रखने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं."