पेरिस (फ्रांस) : यूरो क्वालीफायर्स में इस जीत के बाद फ्रांस की टीम 12 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर काबिज है. छह टीमों के ग्रुप में आल्बेनिया की टीम छह अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है.
फ्रांस ने मैच के आठवें मिनट में ही बढ़त बना ली. फारवर्ड खिलाड़ी किगस्ले कोमन ने मेजबान टीम के लिए पहला गोल किया. पहला हाफ समाप्त होने से पहले फ्रांस की टीम अपनी बढ़त को दोगुना करने में कामयाब रही. 27वें मिनट में इंग्लिश क्लब चेल्सी से खेलने वाले स्ट्राइकर ओलिवियर जिरू ने गोल करके फ्रांस की बढ़त को दोगुना कर दिया.
बोल्ट की तरह दक्षिण अफ्रीकी धावक कास्टर सेमेन्या ने पकड़ी फुटबॉल की राह
मैच का दूसरा हाफ भी फ्रांस की नाम ही रहा. 68वें मिनट में कोमन ने मुकाबले का अपना दूसरा गोल करते हुए स्कोर 3-1 कर दिया. अंतिम 10 मिनटों ने भी मेजबान टीम ने अटैक किए. जोनाथन इकोने ने 85वें मिनट में अपनी टीम का चौथे गोल किया. अल्बेनिया के लिए मैच का एकमात्र गोल सोकोल सीकलेशी ने 90वें मिनट में दागा.