मुंबई: पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर पीलू रिपोर्टर को भारतीय क्रिकेट में उनकी सेवाओं के लिए सोमवार को क्रिकेटर्स फाउंडेशन ने सम्मानित किया.
रिपोर्टर ने अपने 28 साल के करियर में 14 टेस्ट और 22 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की. फाउंडेशन ने 82 वर्षीय पूर्व अंपायर को 75,000 रुपए की धनराशि देकर सम्मानित किया.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने 1986 में रिपोर्टर और एक अन्य भारतीय वी के रामास्वामी को पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज श्रृंखला में अंपायरिंग करने के लिए आमंत्रित किया था. इस तरह से वो विश्व में तटस्थ अंपायरों की पहली जोड़ी बनी थी.
क्रिकेटर्स फाउंडेशन ने मुंबई क्रिकेट से जुड़े कई गुमनाम नायकों की मदद की है.
बता दें कि अंपायर अलीम डार को भी इस दौरान एक खास उपलब्धि हासिल हुई है
अलीम डार अपने घर में पहले टेस्ट में अंपायरिंग करेंगे, जबकि ऑन-फील्ड अंपायर अहसान रज़ा और मैच रेफरी मोहम्मद जावेद मलिक भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की ओर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के रूप में अपने टेस्ट डेब्यू करेंगे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शनिवार को टेस्ट सीरीज के लिए मैच अधिकारियों की पुष्टि की.
एलीट पैनलिस्ट अलीम डार ने ढाका में 2003 में पदार्पण करने के बाद से रिकॉर्ड 132 टेस्ट में अंपायरिंग की है, जबकि अंतरराष्ट्रीय पैनल के अहसन ने 37 वनडे और 57 टी 20 आई में आज तक अंपायरिंग की है. पूर्व प्रथम श्रेणी के क्रिकेटर और आईसीसी के अंतरराष्ट्रीय पैनल के सदस्य जावेद मलिक ने 10 वनडे और छह टी 20 आई में रेफरी रहे हैं.