ETV Bharat / sports

फीफा की ताजा विश्व रैंकिंग में भारत को हुआ 1 स्थान का नुकसान - फीफा

भारतीय टीम नवंबर 2019 से जुलाई 2020 तक 108वें स्थान पर थी. हालांकि इस साल अगस्त में फीफा की रैंकिंग जारी नहीं की गई थी.

FIFA rankings: India losses 1 spot
FIFA rankings: India losses 1 spot
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 7:18 AM IST

ज्यूरिख: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम गुरुवार को जारी फीफा की ताजा विश्व रैंकिंग में एक स्थान नीचे लुढ़ककर 109वें नंबर पर पहुंच गई है. भारत के 1187 प्वाइंट्स है और उसने पिछली बार जुलाई में अपडेट हुई रैंकिंग के बाद से न तो एक भी अंक गंवाया है और न ही एक भी अंक हासिल किया है.

भारतीय टीम नवंबर 2019 से जुलाई 2020 तक 108वें स्थान पर थी. हालांकि इस साल अगस्त में फीफा की रैंकिंग जारी नहीं की गई थी.

FIFA rankings: India losses 1 spot
भारतीय फुटबॉल टीम

भारत ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल नवंबर में मस्कट में ओमान के खिलाफ खेला था, जहां उसे 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था.

भारत को अब अगले साल 31 मार्च को ताजिकिस्तान के खिलाफ अपना दोस्ताना मैच खेलना है. हालांकि मैच कहां खेला जाएगा, अभी ये तय नहीं हुआ है.

इस बीच, बेल्जियम पहले पर कायम है जबकि फ्रांस और ब्राजील क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. इंग्लैंड चौथे तथा पुर्तगाल पांचवें नंबर पर पहुंचने में सफल रहा है.

FIFA rankings: India losses 1 spot
फीफा रैंकिंग्स

फीफा दिसंबर के शुरू में 2022 विश्व कप के लिए यूरोपीय क्वालीफाइंग ग्रुप तय करेगा और नवंबर के अंतरराष्ट्रीय ब्रेक के बाद रैंकिंग से इसकी वरीयता तय होगी.

शीर्ष 10 रैंकिंग की यूरोपीय टीमों को ग्रुप में शीर्ष वरीयता मिलेगी जिसमें केवल विजेता ही कतर में होने वाले फाइनल्स टूर्नामेंट के लिये सीधे क्वालीफाई करेगी.

तीन और टीमें मार्च 2022 में होने वाले प्ले आफ के जरिये क्वालीफाई करेंगी. विश्व कप मेजबान कतर 55वें स्थान पर है.

ज्यूरिख: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम गुरुवार को जारी फीफा की ताजा विश्व रैंकिंग में एक स्थान नीचे लुढ़ककर 109वें नंबर पर पहुंच गई है. भारत के 1187 प्वाइंट्स है और उसने पिछली बार जुलाई में अपडेट हुई रैंकिंग के बाद से न तो एक भी अंक गंवाया है और न ही एक भी अंक हासिल किया है.

भारतीय टीम नवंबर 2019 से जुलाई 2020 तक 108वें स्थान पर थी. हालांकि इस साल अगस्त में फीफा की रैंकिंग जारी नहीं की गई थी.

FIFA rankings: India losses 1 spot
भारतीय फुटबॉल टीम

भारत ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल नवंबर में मस्कट में ओमान के खिलाफ खेला था, जहां उसे 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था.

भारत को अब अगले साल 31 मार्च को ताजिकिस्तान के खिलाफ अपना दोस्ताना मैच खेलना है. हालांकि मैच कहां खेला जाएगा, अभी ये तय नहीं हुआ है.

इस बीच, बेल्जियम पहले पर कायम है जबकि फ्रांस और ब्राजील क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. इंग्लैंड चौथे तथा पुर्तगाल पांचवें नंबर पर पहुंचने में सफल रहा है.

FIFA rankings: India losses 1 spot
फीफा रैंकिंग्स

फीफा दिसंबर के शुरू में 2022 विश्व कप के लिए यूरोपीय क्वालीफाइंग ग्रुप तय करेगा और नवंबर के अंतरराष्ट्रीय ब्रेक के बाद रैंकिंग से इसकी वरीयता तय होगी.

शीर्ष 10 रैंकिंग की यूरोपीय टीमों को ग्रुप में शीर्ष वरीयता मिलेगी जिसमें केवल विजेता ही कतर में होने वाले फाइनल्स टूर्नामेंट के लिये सीधे क्वालीफाई करेगी.

तीन और टीमें मार्च 2022 में होने वाले प्ले आफ के जरिये क्वालीफाई करेंगी. विश्व कप मेजबान कतर 55वें स्थान पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.