ETV Bharat / sports

फीफा विश्व कप क्वालीफाईंग: अफ्रीकी चैंपियन अल्जीरिया की बड़ी जीत, मिस्र भी जीता - अल्जीरिया बनाम नाइजर

मैनचेस्टर सिटी के मेहरेज ने 27वें मिनट में पहला गोल किया लेकिन अल्जीरिया के बाकी पांच गोल दूसरे हाफ में हुए. इनमें से मेहरेज का पेनल्टी पर किया गया गोल भी शामिल है.

FIFA, FIFA world cup qualifying, Algeria and Egypt wins
FIFA, FIFA world cup qualifying, Algeria and Egypt wins
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 12:40 PM IST

केपटाउन: रियाद मेहरेज के दो गोल की मदद से अफ्रीकी चैंपियन अल्जीरिया ने विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाईंग मैच में नाइजर को 6-1 से करारी शिकस्त दी.

मिस्र ने लीबिया को 1-0 से हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि आइवरी कोस्ट ने भी मलावी को 3-0 से हराया.

मैनचेस्टर सिटी के मेहरेज ने 27वें मिनट में पहला गोल किया लेकिन अल्जीरिया के बाकी पांच गोल दूसरे हाफ में हुए. इनमें से मेहरेज का पेनल्टी पर किया गया गोल भी शामिल है.

ये भी पढ़ें- नीदरलैंड और जर्मनी की विश्व कप क्वालीफाईंग में संघर्षपूर्ण जीत

अल्जीरिया ग्रुप ए में सात अंक लेकर बुर्किन फासो के साथ शीर्ष पर बना हुआ है. बुर्किन फासो ने एक अन्य मैच में जिबूती को 4-0 से पराजित किया.

मोहम्मद सलाह मिस्र की तरफ से खेलने के लिये उतरे लेकिन वह उमर मारमोश से थे जिनके गोल से उनकी टीम पूरे अंक हासिल करने में सफल रही. इस जीत से मिस्र ग्रुप एफ में लीबिया से एक अंक आगे शीर्ष पर पहुंच गया है.

अफ्रीकी महाद्वीप में 10 ग्रुप हैं जिनके विजेता फाइनल प्लेऑफ में जगह बनाएंगे जिससे उन अंतिम पांच टीमों का निर्धारण होगा जो अगले साले कतर में विश्व कप में हिस्सा लेंगी.

केपटाउन: रियाद मेहरेज के दो गोल की मदद से अफ्रीकी चैंपियन अल्जीरिया ने विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाईंग मैच में नाइजर को 6-1 से करारी शिकस्त दी.

मिस्र ने लीबिया को 1-0 से हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि आइवरी कोस्ट ने भी मलावी को 3-0 से हराया.

मैनचेस्टर सिटी के मेहरेज ने 27वें मिनट में पहला गोल किया लेकिन अल्जीरिया के बाकी पांच गोल दूसरे हाफ में हुए. इनमें से मेहरेज का पेनल्टी पर किया गया गोल भी शामिल है.

ये भी पढ़ें- नीदरलैंड और जर्मनी की विश्व कप क्वालीफाईंग में संघर्षपूर्ण जीत

अल्जीरिया ग्रुप ए में सात अंक लेकर बुर्किन फासो के साथ शीर्ष पर बना हुआ है. बुर्किन फासो ने एक अन्य मैच में जिबूती को 4-0 से पराजित किया.

मोहम्मद सलाह मिस्र की तरफ से खेलने के लिये उतरे लेकिन वह उमर मारमोश से थे जिनके गोल से उनकी टीम पूरे अंक हासिल करने में सफल रही. इस जीत से मिस्र ग्रुप एफ में लीबिया से एक अंक आगे शीर्ष पर पहुंच गया है.

अफ्रीकी महाद्वीप में 10 ग्रुप हैं जिनके विजेता फाइनल प्लेऑफ में जगह बनाएंगे जिससे उन अंतिम पांच टीमों का निर्धारण होगा जो अगले साले कतर में विश्व कप में हिस्सा लेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.