ETV Bharat / sports

ACL : पिछले साल के उपविजेता परसेपोलिस के साथ एक ही ग्रुप में एफसी गोवा को मिली जगह - ACL

एफसी गोवा लीग चरण के आखिर में अंकतालिका में शीर्ष पर रहने के कारण एसीएल के ग्रुप चरण के लिए सीधे क्वालीफाई करने वाला पहला भारतीय क्लब बना था.

FC Goa
FC Goa
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 5:45 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 10:37 AM IST

कुआलालम्पुर: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एफसी गोवा को एएफसी चैंपियन्स लीग (एसीएल) में पिछले साल के उप विजेता ईरान के परसेपोलिस एफसी, कतर के शीर्ष क्लब अल रेयान एससी और क्वालीफाई करने वाली एक अन्य टीम के साथ ग्रुप ई में रखा गया है.

इस महाद्वीपीय शीर्ष लीग में 40 टीमें भाग लेंगी जिनके ग्रुप चरण के ड्रॉ ऑनलाइन हुए. यह एएफसी चैंपियन्स लीग के इतिहास में सबसे बड़ा टूर्नामेंट होगा क्योंकि पूर्व में इसमें 32 टीमें भाग लेती रही हैं.

एफसी गोवा लीग चरण के आखिर में अंकतालिका में शीर्ष पर रहने के कारण एसीएल के ग्रुप चरण के लिए सीधे क्वालीफाई करने वाला पहला भारतीय क्लब बना था.

संयुक्त अरब अमीरात की अल वहादा एफसी और इराक की अल जावरा एससी के बीच प्लेऑफ मैच की विजेता टीम ग्रुप ई की चौथी टीम होगी.

एसी मिलान की हार के बाद पियोली ने कहा - ज्लाटन ने माफी मांगी, वो एक महान व्यक्ति हैं

ग्रुप ए से लेकर ई (पश्चिम क्षेत्र) के मैच 14 से 30 अप्रैल जबकि ग्रुप एफ से जे (पूर्वी क्षेत्र) के मैच 21 अप्रैल से सात मई के बीच खेले जाएंगे.

कुआलालम्पुर: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एफसी गोवा को एएफसी चैंपियन्स लीग (एसीएल) में पिछले साल के उप विजेता ईरान के परसेपोलिस एफसी, कतर के शीर्ष क्लब अल रेयान एससी और क्वालीफाई करने वाली एक अन्य टीम के साथ ग्रुप ई में रखा गया है.

इस महाद्वीपीय शीर्ष लीग में 40 टीमें भाग लेंगी जिनके ग्रुप चरण के ड्रॉ ऑनलाइन हुए. यह एएफसी चैंपियन्स लीग के इतिहास में सबसे बड़ा टूर्नामेंट होगा क्योंकि पूर्व में इसमें 32 टीमें भाग लेती रही हैं.

एफसी गोवा लीग चरण के आखिर में अंकतालिका में शीर्ष पर रहने के कारण एसीएल के ग्रुप चरण के लिए सीधे क्वालीफाई करने वाला पहला भारतीय क्लब बना था.

संयुक्त अरब अमीरात की अल वहादा एफसी और इराक की अल जावरा एससी के बीच प्लेऑफ मैच की विजेता टीम ग्रुप ई की चौथी टीम होगी.

एसी मिलान की हार के बाद पियोली ने कहा - ज्लाटन ने माफी मांगी, वो एक महान व्यक्ति हैं

ग्रुप ए से लेकर ई (पश्चिम क्षेत्र) के मैच 14 से 30 अप्रैल जबकि ग्रुप एफ से जे (पूर्वी क्षेत्र) के मैच 21 अप्रैल से सात मई के बीच खेले जाएंगे.

Last Updated : Jan 28, 2021, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.