पार्मा: इटली ने यूरो 2020 क्वालीफाइंग मुकाबलों में अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए अपने घरेलू मैदान में लिख्टेंश्टाइन को 6-0 से करारी शिकस्त दी है. इस मैच में इटली के लिए पांच अलग-अलग खिलाड़ियों ने गोल दागे. मेजबान टीम पूरे मैच में हावी नजर आई और पोस्ट पर कुल 41 शॉट लगाए.
आपको बता दें कि क्वालीफाइंग मुकाबलों में इटली की ये दूसरी जीत है. पहले मैच में इटली ने फिनलैंड को 2-0 से हराया था.
इटली ने इस मुकाबले के शुरुआत से ही जोरदार प्रदर्शन किया. स्टेफानो सेन्सी ने दमदार खेल दिखाते हुए मेजबान टीम को 17वें मिनट में पहला गोल कर बढ़त दिला दी. जिसके बाद मिडफील्डर मार्को वेराती ने 32वें मिनट में अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया.
पहला हाफ समाप्त होने से पहले इटली ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए दो गोल और दागे. ये दोनों गोल ही 36 वर्षीय खिलाड़ी फैबियो क्वागलियारेला ने पेनाल्टी के जरिए किए और इसी के साथ वो इटली के लिए अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में गोल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए.
मेजबान टीम ने दूसरे हाफ में भी लिख्टेंश्टाइन के डिफेंस को नहीं बख्शा. युवा खिलाड़ी मोइस कीन ने 69वें मिनट में पांचवा और लेयोनाडरे पावोलेटी ने 76वें मिनट में छटां गोल किया. इस जीत के साथ इटली की टीम ग्रुप-जे के टेबल में छह अंकों के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है.