ETV Bharat / sports

EPL: नए कोच टूचेल के मार्गदर्शन में चेल्सी ने खेला गोलरहित ड्रॉ

author img

By

Published : Jan 28, 2021, 3:56 PM IST

दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित रहा. इसके बाद दूसरे हाफ में भी वे गोल नहीं दाग सके और मुकाबला इंजुरी टाइम में प्रवेश कर गया और वहां भी उन्हें गोलरहित रहकर बांटना पड़ा.

English Premier League
English Premier League

फुल्हम (इंग्लैंड): अपने नए मुख्य कोच थॉमस टुचेल के मार्गदर्शन में अपना पहला मैच खेलने उतरी चेल्सी को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में वोल्वस से गोलरहित ड्रॉ खेलना पड़ा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को ही टूचेल को मंगलवार को ही अपना नया मुख्य कोच बनाने वाली चेल्सी उनके मार्गदर्शन में बुधवार को अपना पहला मैच खेलने उतरी. चेल्सी हालांकि अपने कोच के साथ केवल एक ही ट्रेनिंग कर पाई थी.

दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित रहा. इसके बाद दूसरे हाफ में भी वे गोल नहीं दाग सके और मुकाबला इंजुरी टाइम में प्रवेश कर गया और वहां भी उन्हें गोलरहित रहकर बांटना पड़ा.

चेल्सी ने सोमवार को अपने पूर्व दिग्गज फ्रैंक लैम्पार्ड को बर्खास्त करते हुए ट्यूशेल को नई जिम्मेदारी देने की घोषणा की थी.

EPL: बर्नले ने एस्टन विला को दी मात

एक अन्य मैच में लीसेस्टर सिटी ने को एवर्टन से 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा, जबकि ब्राइटन और फुलहम ने का मैच गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ.

फुल्हम (इंग्लैंड): अपने नए मुख्य कोच थॉमस टुचेल के मार्गदर्शन में अपना पहला मैच खेलने उतरी चेल्सी को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में वोल्वस से गोलरहित ड्रॉ खेलना पड़ा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को ही टूचेल को मंगलवार को ही अपना नया मुख्य कोच बनाने वाली चेल्सी उनके मार्गदर्शन में बुधवार को अपना पहला मैच खेलने उतरी. चेल्सी हालांकि अपने कोच के साथ केवल एक ही ट्रेनिंग कर पाई थी.

दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित रहा. इसके बाद दूसरे हाफ में भी वे गोल नहीं दाग सके और मुकाबला इंजुरी टाइम में प्रवेश कर गया और वहां भी उन्हें गोलरहित रहकर बांटना पड़ा.

चेल्सी ने सोमवार को अपने पूर्व दिग्गज फ्रैंक लैम्पार्ड को बर्खास्त करते हुए ट्यूशेल को नई जिम्मेदारी देने की घोषणा की थी.

EPL: बर्नले ने एस्टन विला को दी मात

एक अन्य मैच में लीसेस्टर सिटी ने को एवर्टन से 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा, जबकि ब्राइटन और फुलहम ने का मैच गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.