कल्याणी : डिफेंडर मार्टी क्रेस्पी के अंतिम मिनट में किए गए गोल के दम पर क्वेस ईस्ट बंगाल ने आई-लीग के 13वें सीजन के अपने चौथे मैच में शनिवार को मणिपुर की टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन (टीआरएयू) एफसी को 2-1 से हरा दिया.
ईस्ट बंगाल की चार मैचों में ये दूसरी जीत है और टीम अब आठ अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है. टीम ने दो मैच ड्रॉ भी खेले हैं.
वहीं, टीआरएयू की तीन मैचों में ये लगातार तीसरी हार है और टीम सबसे नीचे 11वें नंबर पर है.
मार्कोस एस्पदा ने 17वें मिनट में ही गोल करके मेजबान क्वेस ईस्ट बंगाल को 1-0 की बढ़त दिला दी. लेकिन पहले हाफ की समाप्ति से एक मिनट पहले ही दीपक देवरानी ने गोल करके टीआरएयू को बराबरी पर ला दिया. इसके बाद मार्टी क्रेस्पी ने 89वें मिनट में शानदार करके क्वेस ईस्ट बंगाल को 2-1 की रोमांचक जीत दिला दी.
ये भी पढ़े- अंडर-17 महिला फुटबॉल : स्वीडन ने भारत को दी 3-0 से मात
दूसरे हाफ में 64वें मिनट में भी जुआन मेरा का एक शानदार शॉट गोल विपक्षी टीम द्वारा क्लीयर कर दिया गया. ऐसा लग रहा था कि दोनों टीमों को इस मैच में अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ेगा।
लेकिन 89वें मिनट में स्पेनिश लीग के पूर्व डिफेंडर क्रेस्पी ने बिना कोई गलती किए गोल करके मैच समाप्त होने से एक मिनट पहले ही मेजबान ईस्ट बंगाल को 2-1 की शानदार बढ़त दिला दी.