ETV Bharat / sports

रोनाल्डो ने सेरी-ए लीग खिताब कोराना पीड़ितों को किया समर्पित - जुवेंतस

इटली के क्लब जुवेंतस के स्टार फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपना सेरी-ए में मिली खिताबी जीत को कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह से पीड़ित लोगों को समर्पित किया है.

Cristiano Ronaldo
Cristiano Ronaldo
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 4:36 PM IST

तुरिन : जुवेंतस ने अपना शानदार अभियान जारी रखते हुए सेम्पडोरिया को 2-0 से हराकर लगातार नौवां सेरी-ए लीग खिताब जीत लिया. रविवार शाम को यहां एलियांज स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जुवेंतस के लिए रोनाल्डो ने 52वें मिनट और फेडेरिको बर्नार्डेस्की ने 67वें मिनट में गोल किया.

देखिए वीडियो

रोनाल्डो ने इटली में लगातार दो खिताब जीतने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "इटली के चैंपियन! लगातार दूसरी चैंपियनशिप जीतने की खुशी. इस महान और शानदार क्लब के साथ इतिहास रचने का काम जारी."

रोनाल्डो ने कहा, "ये खिताब सभी जुवेंतस प्रशंसकों को समर्पित है, विशेष कर उन लोगों के लिए जो इस महामारी से पीड़ित हैं और जिन्होंने दुनिया को पलटकर हमने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है."

स्टार फॉरवर्ड ने कहा, "ये आसान नहीं था! आपका साहस, आपका दृष्टिकोण और आपका दृढ़ संकल्प ही वो ताकत थी, जिसकी वजह से हमें चैम्पियनशिप के इस कड़े फाइनल का सामना करना पड़ा और इस खिताब के लिए अंत तक लड़ना पड़ा, ये खिताब इटली के सभी लोगों के लिए है."

साथ ही जुवेंतस के कोच मॉरिजियो सारी का अपने कोचिंग करियर में ये पहला खिताब है. साथ ही वो खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज कोच बन गए हैं. उन्होंने 61 साल, छह महीने की उम्र में खिताब जीता है.

तुरिन : जुवेंतस ने अपना शानदार अभियान जारी रखते हुए सेम्पडोरिया को 2-0 से हराकर लगातार नौवां सेरी-ए लीग खिताब जीत लिया. रविवार शाम को यहां एलियांज स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जुवेंतस के लिए रोनाल्डो ने 52वें मिनट और फेडेरिको बर्नार्डेस्की ने 67वें मिनट में गोल किया.

देखिए वीडियो

रोनाल्डो ने इटली में लगातार दो खिताब जीतने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "इटली के चैंपियन! लगातार दूसरी चैंपियनशिप जीतने की खुशी. इस महान और शानदार क्लब के साथ इतिहास रचने का काम जारी."

रोनाल्डो ने कहा, "ये खिताब सभी जुवेंतस प्रशंसकों को समर्पित है, विशेष कर उन लोगों के लिए जो इस महामारी से पीड़ित हैं और जिन्होंने दुनिया को पलटकर हमने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है."

स्टार फॉरवर्ड ने कहा, "ये आसान नहीं था! आपका साहस, आपका दृष्टिकोण और आपका दृढ़ संकल्प ही वो ताकत थी, जिसकी वजह से हमें चैम्पियनशिप के इस कड़े फाइनल का सामना करना पड़ा और इस खिताब के लिए अंत तक लड़ना पड़ा, ये खिताब इटली के सभी लोगों के लिए है."

साथ ही जुवेंतस के कोच मॉरिजियो सारी का अपने कोचिंग करियर में ये पहला खिताब है. साथ ही वो खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज कोच बन गए हैं. उन्होंने 61 साल, छह महीने की उम्र में खिताब जीता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.