ETV Bharat / sports

FA कप का कार्यक्रम जारी, एक अगस्त को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला -  एफए कप

एफए कप के बयान में कहा गया है कि 2019-20 प्रीमियर लीग सीजन के 17 जून से शुरू होने की तारीख घोषित होने के बाद, एमिरेट एफए कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले 27 और 28 जून को खेले जाएंगे.

FA CUP
FA CUP
author img

By

Published : May 29, 2020, 6:55 PM IST

लंदन: इंग्लिश एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट 27 जून से फिर से शुरू होगा. लीग की शुरूआत क्वार्टर फाइनल मुकाबले के साथ होगी और इसका फाइनल एक अगस्त को खेला जाएगा.

एफए कप की आधिकारिक वेबसाइट पर शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार, "हमने 2019-20 एमिरेट एफए कप, जोकि कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित हुआ पड़ा है, को फिर से शुरू करने पर सहमति व्यक्त की है."

बयान में कहा गया है कि 2019-20 प्रीमियर लीग सीजन के 17 जून से शुरू होने की तारीख घोषित होने के बाद, एमिरेट एफए कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले 27 और 28 जून को खेले जाएंगे.

FA CUP
एफए कप

कोविड-19 महामारी के चलते एफए कप क्वार्टरफाइनल से पहले ही रोकना पड़ा था लेकिन टूर्नामेंट के आयोजकों को उम्मीद है कि यह अब प्रीमियर लीग के साथ ही पूरा हो जाएगा.

अंतिम आठ के चार मैच 27 और 28 जून को खेले जाएंगे लेकिन अभी फैसला नहीं हुआ कि इन्हें घरेलू मैदान पर या दूसरी टीम के मैदान पर खेला जाएगा या फिर तटस्थ स्थलों पर.

FA CUP
एफए कप

वेबसाइट के अनुसार, इसके सेमीफाइनल मुकाबले 11 और 12 जुलाई को होंगे जबकि फाइनल का आयोजन एक अगस्त को हमेशा की तरह वेम्बले किया जाएगा.

एफए कप के क्वार्टर फाइनल में लिसेस्टर सिटी का सामना चेल्सी से, न्यूकैसल युनाइटेड का सामना मैनचेस्टर सिटी से, शेफील्ड युनाइटेड का सामना आर्सेनल से और नॉर्विक सिटी का सामना मैनचेस्टर युनाइटेड से होगा.

सभी मैच दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में होंगे.

लंदन: इंग्लिश एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट 27 जून से फिर से शुरू होगा. लीग की शुरूआत क्वार्टर फाइनल मुकाबले के साथ होगी और इसका फाइनल एक अगस्त को खेला जाएगा.

एफए कप की आधिकारिक वेबसाइट पर शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार, "हमने 2019-20 एमिरेट एफए कप, जोकि कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित हुआ पड़ा है, को फिर से शुरू करने पर सहमति व्यक्त की है."

बयान में कहा गया है कि 2019-20 प्रीमियर लीग सीजन के 17 जून से शुरू होने की तारीख घोषित होने के बाद, एमिरेट एफए कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले 27 और 28 जून को खेले जाएंगे.

FA CUP
एफए कप

कोविड-19 महामारी के चलते एफए कप क्वार्टरफाइनल से पहले ही रोकना पड़ा था लेकिन टूर्नामेंट के आयोजकों को उम्मीद है कि यह अब प्रीमियर लीग के साथ ही पूरा हो जाएगा.

अंतिम आठ के चार मैच 27 और 28 जून को खेले जाएंगे लेकिन अभी फैसला नहीं हुआ कि इन्हें घरेलू मैदान पर या दूसरी टीम के मैदान पर खेला जाएगा या फिर तटस्थ स्थलों पर.

FA CUP
एफए कप

वेबसाइट के अनुसार, इसके सेमीफाइनल मुकाबले 11 और 12 जुलाई को होंगे जबकि फाइनल का आयोजन एक अगस्त को हमेशा की तरह वेम्बले किया जाएगा.

एफए कप के क्वार्टर फाइनल में लिसेस्टर सिटी का सामना चेल्सी से, न्यूकैसल युनाइटेड का सामना मैनचेस्टर सिटी से, शेफील्ड युनाइटेड का सामना आर्सेनल से और नॉर्विक सिटी का सामना मैनचेस्टर युनाइटेड से होगा.

सभी मैच दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.