ETV Bharat / sports

कोपा अमेरिका: अर्जेंटीना ने उरूग्वे को हराया - कोपा अमेरिका

मिडफील्डर गुइडो रोड्रिगज ने ब्रासीलिया में खेले गए मैच के 13वें मिनट में हेडर पर गोल दागा. मेसी ने उन्हें बायीं ओर से क्रॉस दिया था. गेंद गोलकीपर फर्नांडो मुसलेरा के दाहिने ओर पोस्ट से टकराकर नेट के भीतर गई.

Copa america: argentina vs uruguay
Copa america: argentina vs uruguay
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 2:35 PM IST

साओ पाउलो: अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका फुटबॉल के अपने दूसरे मैच में उरूग्वे को 1 - 0 से हरा दिया. इसके साथ ही लियोनेल मेसी की टीम ग्रुप ए में चिली के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है.

मिडफील्डर गुइडो रोड्रिगज ने ब्रासीलिया में खेले गए मैच के 13वें मिनट में हेडर पर गोल दागा. मेसी ने उन्हें बायीं ओर से क्रॉस दिया था. गेंद गोलकीपर फर्नांडो मुसलेरा के दाहिने ओर पोस्ट से टकराकर नेट के भीतर गई.

इससे पहले इंग्लैंड मूल के स्ट्राइकर बेन ब्रेरेटन के गोल की मदद से चिली ने बोलिविया को 1 - 0 से हराया.

अर्जेंटीना ने चिली से 1 - 1 से ड्रॉ खेला था. इसके बाद डिफेंस में चार बदलाव किए गए.

अब अर्जेटीना को सोमवार को पराग्वे से खेलना है. उसी दिन उरूग्वे की टक्कर चिली से होगी. पराग्वे को हराकर अर्जेंटीना शीर्ष पर पहुंचना चाहेगा ताकि नाकॅआउट चरण के शुरूआती मैच में ही ग्रुप बी की शीर्ष टीम ब्राजील से भिड़ंत टाली जा सके.

साओ पाउलो: अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका फुटबॉल के अपने दूसरे मैच में उरूग्वे को 1 - 0 से हरा दिया. इसके साथ ही लियोनेल मेसी की टीम ग्रुप ए में चिली के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है.

मिडफील्डर गुइडो रोड्रिगज ने ब्रासीलिया में खेले गए मैच के 13वें मिनट में हेडर पर गोल दागा. मेसी ने उन्हें बायीं ओर से क्रॉस दिया था. गेंद गोलकीपर फर्नांडो मुसलेरा के दाहिने ओर पोस्ट से टकराकर नेट के भीतर गई.

इससे पहले इंग्लैंड मूल के स्ट्राइकर बेन ब्रेरेटन के गोल की मदद से चिली ने बोलिविया को 1 - 0 से हराया.

अर्जेंटीना ने चिली से 1 - 1 से ड्रॉ खेला था. इसके बाद डिफेंस में चार बदलाव किए गए.

अब अर्जेटीना को सोमवार को पराग्वे से खेलना है. उसी दिन उरूग्वे की टक्कर चिली से होगी. पराग्वे को हराकर अर्जेंटीना शीर्ष पर पहुंचना चाहेगा ताकि नाकॅआउट चरण के शुरूआती मैच में ही ग्रुप बी की शीर्ष टीम ब्राजील से भिड़ंत टाली जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.