ETV Bharat / sports

कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट का नया कार्यक्रम घोषित - South africa football association

एक समाचार एजेंसी के अनुसार, टूर्नामेंट की शुरुआत 13 जून को अर्जेटीना और चिली के बीच ब्यूनस आयर्स के मोनुमेंटल स्टेडियम में मुकाबले के साथ होगी. इसी दिन एक अन्य मैच में पराग्वे और बोलिविया की टीम मेंडोजा में मालविनास अर्जेटिनास स्टेडियम में भिड़ेंगे.

CONMEBOL releases new Copa America schedule
CONMEBOL releases new Copa America schedule
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 9:16 PM IST

आसुनसियोन (पराग्वे): दक्षिण अमेरिका फुटबॉल परिसंघ ने ऑस्ट्रेलिया और कतर के कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट से हटने के बाद इस टूर्नामेंट के मैचों का नया कार्यक्रम घोषित किया है.

एक समाचार एजेंसी के अनुसार, टूर्नामेंट की शुरुआत 13 जून को अर्जेटीना और चिली के बीच ब्यूनस आयर्स के मोनुमेंटल स्टेडियम में मुकाबले के साथ होगी. इसी दिन एक अन्य मैच में पराग्वे और बोलिविया की टीम मेंडोजा में मालविनास अर्जेटिनास स्टेडियम में भिड़ेंगे.

आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने बनाया था शतकों का शतक

कोपा अमेरिका के 47वें सत्र को 2020 में अर्जेटीना और कोलंबिया में होना था लेकिन इसे कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था.

दुनिया के सबसे पुराने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में से एक कोपा अमेरिका का पहली बार आयोजन दो देशों में होगा.

ऑस्ट्रेलिया और कतर ने 2022 एशिया विश्व कप क्वालीफायर्स के कारण पिछले महीने कोपा अमेरिका से हटने की घोषणा की थी.

IND vs ENG: आज मैदान पर कदम रखने के साथ ही एक खास शतक पूरा कर लेंगे मोर्गन

अर्जेटीना, बोलिविया, उरुग्वे, चिली और पराग्वे साउथर्न ग्रुप में हैं जबकि गत विजेता ब्राजील, कोलंबिया, वेनेजुएला, इक्वाडोर और पेरू नॉर्थन सेक्शन में हैं.

इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कोलंबिया के बरांकीला में 10 जुलाई को खेला जाएगा.

आसुनसियोन (पराग्वे): दक्षिण अमेरिका फुटबॉल परिसंघ ने ऑस्ट्रेलिया और कतर के कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट से हटने के बाद इस टूर्नामेंट के मैचों का नया कार्यक्रम घोषित किया है.

एक समाचार एजेंसी के अनुसार, टूर्नामेंट की शुरुआत 13 जून को अर्जेटीना और चिली के बीच ब्यूनस आयर्स के मोनुमेंटल स्टेडियम में मुकाबले के साथ होगी. इसी दिन एक अन्य मैच में पराग्वे और बोलिविया की टीम मेंडोजा में मालविनास अर्जेटिनास स्टेडियम में भिड़ेंगे.

आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने बनाया था शतकों का शतक

कोपा अमेरिका के 47वें सत्र को 2020 में अर्जेटीना और कोलंबिया में होना था लेकिन इसे कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था.

दुनिया के सबसे पुराने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में से एक कोपा अमेरिका का पहली बार आयोजन दो देशों में होगा.

ऑस्ट्रेलिया और कतर ने 2022 एशिया विश्व कप क्वालीफायर्स के कारण पिछले महीने कोपा अमेरिका से हटने की घोषणा की थी.

IND vs ENG: आज मैदान पर कदम रखने के साथ ही एक खास शतक पूरा कर लेंगे मोर्गन

अर्जेटीना, बोलिविया, उरुग्वे, चिली और पराग्वे साउथर्न ग्रुप में हैं जबकि गत विजेता ब्राजील, कोलंबिया, वेनेजुएला, इक्वाडोर और पेरू नॉर्थन सेक्शन में हैं.

इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कोलंबिया के बरांकीला में 10 जुलाई को खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.