ETV Bharat / sports

ब्राजील और अर्जेन्टीना के बीच स्थगित मुकाबले का आयोजन चाहते हैं CONMEBOL प्रमुख - sports news

साओ पाउलो में पांच सितंबर को सात मिनट के बाद मैच को बीच में रोक दिया गया था जब ब्राजील के स्वास्थ्य अधिकारी कोरोना वायरस पाबंदियों का पालन नहीं करने के लिए अर्जेन्टीना के इंग्लैंड में खेलने वाले चार खिलाड़ियों को हटाने के लिए मैदान पर उतर आए थे.

CONMEBOL president wants postponned match of Brazil and argentina to organize again
CONMEBOL president wants postponned match of Brazil and argentina to organize again
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 5:02 PM IST

आसुनसियोन: दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप की फुटबॉल की संचालन संस्था कोनमेबोल के अध्यक्ष एलेजांद्रो डोमिनगुएज चाहते हैं कि ब्राजील और अर्जेन्टीना के बीच विश्व कप क्वालीफायर के स्थगित मुकाबले का आयोजन हो.

फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा ने हालांकि अब तक मैच को लेकर कोई फैसला नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- IPL: ग्लेन मैक्सवेल और डैन क्रिश्चियन की पार्टनर को फैंस ने कहे अपशब्द

साओ पाउलो में पांच सितंबर को सात मिनट बाद मैच को बीच में रोक दिया गया था जब ब्राजील के स्वास्थ्य अधिकारी कोरोना वायरस पाबंदियों का पालन नहीं करने के लिए अर्जेन्टीना के इंग्लैंड में खेलने वाले चार खिलाड़ियों को हटाने के लिए मैदान पर उतर आए थे. इन खिलाड़ियों को पृथकवास में होना चाहिए था.

डोमिनगुएज ने रेडियो स्टेशन 970 एएम को दिए साक्षात्कार में सोमवार को कहा, "हमारा मानना है कि मुकाबलों का फैसला मैदान पर होना चाहिए."

उन्होंने हालांकि कहा कि क्वालीफायर के भविष्य का फैसला उनके संगठन को नहीं करना है.

आसुनसियोन: दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप की फुटबॉल की संचालन संस्था कोनमेबोल के अध्यक्ष एलेजांद्रो डोमिनगुएज चाहते हैं कि ब्राजील और अर्जेन्टीना के बीच विश्व कप क्वालीफायर के स्थगित मुकाबले का आयोजन हो.

फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा ने हालांकि अब तक मैच को लेकर कोई फैसला नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- IPL: ग्लेन मैक्सवेल और डैन क्रिश्चियन की पार्टनर को फैंस ने कहे अपशब्द

साओ पाउलो में पांच सितंबर को सात मिनट बाद मैच को बीच में रोक दिया गया था जब ब्राजील के स्वास्थ्य अधिकारी कोरोना वायरस पाबंदियों का पालन नहीं करने के लिए अर्जेन्टीना के इंग्लैंड में खेलने वाले चार खिलाड़ियों को हटाने के लिए मैदान पर उतर आए थे. इन खिलाड़ियों को पृथकवास में होना चाहिए था.

डोमिनगुएज ने रेडियो स्टेशन 970 एएम को दिए साक्षात्कार में सोमवार को कहा, "हमारा मानना है कि मुकाबलों का फैसला मैदान पर होना चाहिए."

उन्होंने हालांकि कहा कि क्वालीफायर के भविष्य का फैसला उनके संगठन को नहीं करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.