ETV Bharat / sports

चेल्सी का वादा, समलैंगिकों के खिलाफ नारे लगाने वालों को मिलेगी सजा - football news

चेल्सी द्वारा जारी बयान में कहा गया, "बीते रात हुए मैच में, मैनचेस्टर युनाइटेड के बड़े समर्थक दल ने समलैंगिकों के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए. इन समर्थकों को स्टैमफोर्ड ब्रिज में भविष्य में होने वाले मैचों से प्रतिबंधित किया जाएगा."

chelsea FC
chelsea FC
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 8:03 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 2:24 AM IST

लंदन: इंग्लैंड के फुटबाल क्लब चेल्सी ने कहा है कि मैच के दौरान अगर मैनचेस्टर युनाइटेड के प्रशंसकों को समलैंगिकों के खिलाफ नारे लगाते हुए पाया गया तो उसे प्रतिबंधित किया जाएगा. मैनचेस्टर युनाइटेड ने इस मैच में चेल्सी को 2-0 से हरा दिया था.

chelsea FC
समलैंगिकों के संग दिखे चल्सी समर्थक

एक मीडिया हाउस ने चेल्सी द्वारा जारी बयान में लिखा है,

"बीते रात हुए मैच में, मैनचेस्टर युनाइटेड के बड़े समर्थक दल ने समलैंगिकों के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए."

chelsea FC
स्टैमफोर्ड ब्रिज क्लाब

इनमें से कई समर्थकों को स्टेडियम में जाने से रोक दिया गया था, जबकि बाकियों को मैच के दौरान बाहर कर दिया गया था.

बयान के मुताबिक,

"इस तरह का व्यवहार चेल्सी फुटबाल क्लब में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इन समर्थकों को स्टैमफोर्ड ब्रिज में भविष्य में होने वाले मैचों से प्रतिबंधित किया जाएगा और मैनचेस्टर युनाइटेड के समर्थन से हमने इन समर्थकों की जानकारी निकाल ली है, ताकि इनके खिलाफ सही एक्शन लिया जा सके"

chelsea FC
चेल्सी के द्वारा बैन किए फैंस का ब्योरा

मैनचेस्टर युनाइटेड ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी

क्लब ने कहा,

"हमारे प्रशंसक टीम के समर्थन में हमेशा खड़े रहते हैं और हम उनकी वफादारी का सम्मान करते हैं. हालांकि चेल्सी एफसी या किसी भी अन्य क्लब के खिलाफ इस तरह के बयान हमारी मान्यताओं के खिलाफ हैं."

इसके पहले भी चेल्सी ने फैंस को बैन करने को लेकर कड़ा रूख अपनाया है. आपको बता देंन कि चेल्सी के तीन प्रशंसकों ने 2019 अप्रैल में एक यूरोपा लीग के मैच के दौरान एक साथी समर्थक को नस्लीय रूप से अपमानित किया था जिसपर कार्यवाही करने के बाद दोषी पाए जाने पर चेल्सी ने उन फैंस को बैन कर दिया था.

chelsea FC
चेल्सी का फ्लैग

चेल्सी के 20 साल के फैन जेरोम बेली (नस्लीय टिप्पणी का शिकार) ने कहा कि प्राग में एक मैच के दौरान उनके रंग और बालों के बारे में कुछ लोगों ने टिप्पणी की.

चेल्सी ने प्रशंसकों को निलंबित कर देने के बाद बेली को एक पत्र लिखकर देरी होने के लिए माफी भी मांगी.

लंदन: इंग्लैंड के फुटबाल क्लब चेल्सी ने कहा है कि मैच के दौरान अगर मैनचेस्टर युनाइटेड के प्रशंसकों को समलैंगिकों के खिलाफ नारे लगाते हुए पाया गया तो उसे प्रतिबंधित किया जाएगा. मैनचेस्टर युनाइटेड ने इस मैच में चेल्सी को 2-0 से हरा दिया था.

chelsea FC
समलैंगिकों के संग दिखे चल्सी समर्थक

एक मीडिया हाउस ने चेल्सी द्वारा जारी बयान में लिखा है,

"बीते रात हुए मैच में, मैनचेस्टर युनाइटेड के बड़े समर्थक दल ने समलैंगिकों के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए."

chelsea FC
स्टैमफोर्ड ब्रिज क्लाब

इनमें से कई समर्थकों को स्टेडियम में जाने से रोक दिया गया था, जबकि बाकियों को मैच के दौरान बाहर कर दिया गया था.

बयान के मुताबिक,

"इस तरह का व्यवहार चेल्सी फुटबाल क्लब में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इन समर्थकों को स्टैमफोर्ड ब्रिज में भविष्य में होने वाले मैचों से प्रतिबंधित किया जाएगा और मैनचेस्टर युनाइटेड के समर्थन से हमने इन समर्थकों की जानकारी निकाल ली है, ताकि इनके खिलाफ सही एक्शन लिया जा सके"

chelsea FC
चेल्सी के द्वारा बैन किए फैंस का ब्योरा

मैनचेस्टर युनाइटेड ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी

क्लब ने कहा,

"हमारे प्रशंसक टीम के समर्थन में हमेशा खड़े रहते हैं और हम उनकी वफादारी का सम्मान करते हैं. हालांकि चेल्सी एफसी या किसी भी अन्य क्लब के खिलाफ इस तरह के बयान हमारी मान्यताओं के खिलाफ हैं."

इसके पहले भी चेल्सी ने फैंस को बैन करने को लेकर कड़ा रूख अपनाया है. आपको बता देंन कि चेल्सी के तीन प्रशंसकों ने 2019 अप्रैल में एक यूरोपा लीग के मैच के दौरान एक साथी समर्थक को नस्लीय रूप से अपमानित किया था जिसपर कार्यवाही करने के बाद दोषी पाए जाने पर चेल्सी ने उन फैंस को बैन कर दिया था.

chelsea FC
चेल्सी का फ्लैग

चेल्सी के 20 साल के फैन जेरोम बेली (नस्लीय टिप्पणी का शिकार) ने कहा कि प्राग में एक मैच के दौरान उनके रंग और बालों के बारे में कुछ लोगों ने टिप्पणी की.

चेल्सी ने प्रशंसकों को निलंबित कर देने के बाद बेली को एक पत्र लिखकर देरी होने के लिए माफी भी मांगी.

Last Updated : Mar 3, 2020, 2:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.