ETV Bharat / sports

CHAMPIONS LEAGUE: हसन के गोल से ओलंपियाकोस ने मार्सिले को हराया - marseille news

चैंपियंस लीग के मुकाबले शुरू हो चुके हैं जिसमें ओलंपियाकोस ने मार्सिले को हराते हुए 1-0 से जीत दर्ज की.

Champions league: olympiacos fc vs marseille
Champions league: olympiacos fc vs marseille
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 1:02 PM IST

Updated : Oct 22, 2020, 1:19 PM IST

पिरेइयस: सबस्टिट्यूड खिलाड़ी अहमद हसन के इंजरी टाइम में दागे गोल की बदौलत ओलंपियाकोस ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में मार्सिले को 1-0 से हराया.

मिस्र के हसन ने माथियू वालबुएना के क्रॉस पर हैडर से गोलकीपर स्टीव मंदांदा को छकाते हुए गोल किया.

Champions league: olympiacos fc vs marseille
ओलंपियाकोस के खिलाड़ी

ये भी पढ़े: बोरुसिया मोनशेनग्लाबाख ने इंटर मिलान को बराबरी पर रोका

यूनान की चैंपियन टीम के लिए इससे पहले 52वें मिनट में जियोर्जोस मसोरस ने भी गोल दागा था लेकिन वीडियो रिव्यू में इसे नकार दिया गया.

बता दें कि मैच के दौरान फुल टाइम तक सिर्फ एक ही गोल हो सका.

एक अन्य चैंपियंस लीग के मुकाबले में रोमेलु लुकाकु के अंतिम लम्हों में दागे गोल की बदौलत कोरोना वायरस से जूझ रहे इंटर मिलान ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में बोरूसिया मोनशेनग्लाबाख को 2-2 से बराबरी पर रोका.

रैमी बेनसेबियानी ने मोनशेनग्लाबाख के लिए पेनल्टी पर गोल दागा जबकि योनास होफमैन ने भी जर्मनी की टीम की ओर से गोल किया.

इंटर मिलान की ओर से दोनो गोल लुकाकु ने किए.

इंटर मिलान की टीम कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित है. फुल बैक अचरफ हकीमी बुधवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए.

टीम के उनके साथी एश्ले यंग, मिलान स्क्रिनियार, रोबर्टो गेगलियार्दिनी और आयोनुत राडू भी संक्रमित हैं. ग्रुप बी के एक अन्य मैच में रियाल मैड्रिड को अपने ही मैदान पर शख्तार डोनेस्क के खिलाफ 2-3 से हार झेलनी पड़ी.

पिरेइयस: सबस्टिट्यूड खिलाड़ी अहमद हसन के इंजरी टाइम में दागे गोल की बदौलत ओलंपियाकोस ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में मार्सिले को 1-0 से हराया.

मिस्र के हसन ने माथियू वालबुएना के क्रॉस पर हैडर से गोलकीपर स्टीव मंदांदा को छकाते हुए गोल किया.

Champions league: olympiacos fc vs marseille
ओलंपियाकोस के खिलाड़ी

ये भी पढ़े: बोरुसिया मोनशेनग्लाबाख ने इंटर मिलान को बराबरी पर रोका

यूनान की चैंपियन टीम के लिए इससे पहले 52वें मिनट में जियोर्जोस मसोरस ने भी गोल दागा था लेकिन वीडियो रिव्यू में इसे नकार दिया गया.

बता दें कि मैच के दौरान फुल टाइम तक सिर्फ एक ही गोल हो सका.

एक अन्य चैंपियंस लीग के मुकाबले में रोमेलु लुकाकु के अंतिम लम्हों में दागे गोल की बदौलत कोरोना वायरस से जूझ रहे इंटर मिलान ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में बोरूसिया मोनशेनग्लाबाख को 2-2 से बराबरी पर रोका.

रैमी बेनसेबियानी ने मोनशेनग्लाबाख के लिए पेनल्टी पर गोल दागा जबकि योनास होफमैन ने भी जर्मनी की टीम की ओर से गोल किया.

इंटर मिलान की ओर से दोनो गोल लुकाकु ने किए.

इंटर मिलान की टीम कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित है. फुल बैक अचरफ हकीमी बुधवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए.

टीम के उनके साथी एश्ले यंग, मिलान स्क्रिनियार, रोबर्टो गेगलियार्दिनी और आयोनुत राडू भी संक्रमित हैं. ग्रुप बी के एक अन्य मैच में रियाल मैड्रिड को अपने ही मैदान पर शख्तार डोनेस्क के खिलाफ 2-3 से हार झेलनी पड़ी.

Last Updated : Oct 22, 2020, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.