ETV Bharat / sports

महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले अस्पताल में हुए भर्ती - विश्वकप चैंपियन

महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले को 'संक्रमण' के बाद बुधवार को एहतियाती तौर पर पेरिस के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Pele
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 2:33 PM IST

पेरिस : पेले से जुड़े लोगों के अनुसार हालांकि अब वो ठीक हैं. तीन बार के विश्वकप चैंपियन 78 साल के ब्राजील के इस खिलाड़ी का हल्के बुखार के लिए उपचार किया गया.

सूत्रों ने संकेत दिए कि बुधवार दोपहर तक वह अस्पताल में भर्ती थे. विश्व कप 1958, 1962 और 1970 जीतने वाली ब्राजील की टीम के सदस्य ह्युबोल्ट घड़ियों के प्रचार के लिए पेरिस में आए थे. उनके साथ फ्रांस के स्टार फुटबालर काइलियान एमबापे भी मौजूद थे.

देखिए वीडियो


पेरिस में एक कार्यक्रम के दौरान पेले और एम्बाप्पे पहली बार एक दूसरे से मिले और इसी दौरान पेले ने कहा कि पीएसजी में रहकर कीलियन बेहतरीन खिलाड़ी बन सकते हैं. आपको बता दें इन दिनों कीलियन के स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड जाने की चर्चा जोरों पर है.

पेले ने एक समाचार पत्र से कहा, "दुनिया का बेहतरीन खिलाड़ी बनने के लिए कीलियन को पीएसजी छोड़कर कहीं जाने की जरूरत नहीं. वो जैसे खेल रहे हैं, वैसे खेलते रहें. इसी तरह वो श्रेष्ठ खिलाड़ी बन सकते हैं. ये उनके लिए जरूरी है."

पेरिस : पेले से जुड़े लोगों के अनुसार हालांकि अब वो ठीक हैं. तीन बार के विश्वकप चैंपियन 78 साल के ब्राजील के इस खिलाड़ी का हल्के बुखार के लिए उपचार किया गया.

सूत्रों ने संकेत दिए कि बुधवार दोपहर तक वह अस्पताल में भर्ती थे. विश्व कप 1958, 1962 और 1970 जीतने वाली ब्राजील की टीम के सदस्य ह्युबोल्ट घड़ियों के प्रचार के लिए पेरिस में आए थे. उनके साथ फ्रांस के स्टार फुटबालर काइलियान एमबापे भी मौजूद थे.

देखिए वीडियो


पेरिस में एक कार्यक्रम के दौरान पेले और एम्बाप्पे पहली बार एक दूसरे से मिले और इसी दौरान पेले ने कहा कि पीएसजी में रहकर कीलियन बेहतरीन खिलाड़ी बन सकते हैं. आपको बता दें इन दिनों कीलियन के स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड जाने की चर्चा जोरों पर है.

पेले ने एक समाचार पत्र से कहा, "दुनिया का बेहतरीन खिलाड़ी बनने के लिए कीलियन को पीएसजी छोड़कर कहीं जाने की जरूरत नहीं. वो जैसे खेल रहे हैं, वैसे खेलते रहें. इसी तरह वो श्रेष्ठ खिलाड़ी बन सकते हैं. ये उनके लिए जरूरी है."
Intro:Body:

पेरिस : महान फुटबाल खिलाड़ी पेले को 'संक्रमण' के बाद बुधवार को एहतियाती तौर पर पेरिस के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पेले से जुड़े लोगों के अनुसार हालांकि अब वो ठीक हैं. तीन बार के विश्वकप चैंपियन 78 साल के ब्राजील के इस खिलाड़ी का हल्के बुखार के लिए उपचार किया गया.

सूत्रों ने संकेत दिए कि बुधवार दोपहर तक वह अस्पताल में भर्ती थे. विश्व कप 1958, 1962 और 1970 जीतने वाली ब्राजील की टीम के सदस्य ह्युबोल्ट घड़ियों के प्रचार के लिए पेरिस में आए थे. उनके साथ फ्रांस के स्टार फुटबालर काइलियान एमबापे भी मौजूद थे.

पेरिस में एक कार्यक्रम के दौरान पेले और एम्बाप्पे पहली बार एक दूसरे से मिले और इसी दौरान पेले ने कहा कि पीएसजी में रहकर कीलियन बेहतरीन खिलाड़ी बन सकते हैं. आपको बता दें इन दिनों कीलियन के स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड जाने की चर्चा जोरों पर है.

पेले ने एक समाचार पत्र से कहा, "दुनिया का बेहतरीन खिलाड़ी बनने के लिए कीलियन को पीएसजी छोड़कर कहीं जाने की जरूरत नहीं. वो जैसे खेल रहे हैं, वैसे खेलते रहें. इसी तरह वो श्रेष्ठ खिलाड़ी बन सकते हैं. ये उनके लिए जरूरी है."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.