ब्रासीलिया (ब्राजील) : दक्षिण अमेरिकी दिग्गज ब्राजील ने सोमवार को फीफा अंडर -17 विश्व कप फाइनल में मेक्सिको को 2-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. इस जीत के साथ ही ब्राजील ने अपना चौथा फीफा अंडर -17 विश्व कप खिताब जीता.
ब्रायन अलोंसो गोंजालेज ओलिवन ने 66 वें मिनट में मैच का शुरुआती गोल कर मेक्सिको को मेजबान टीम पर 1-0 से बढ़त दिलाई. हालांकि काइओ जॉर्ज ने मैच के 84 वें मिनट में पेनल्टी से बराबरी कर ली.
मैच जैसे ही फुल टाइम के करीब बढ़ता जा रहा था ब्राजील के लजारो विनीसियस मार्किस ने (90 + 3) मिनट में एक गोल किया और अपनी टीम को जीत दिला दी.
दिन-रात टेस्ट के लिए सबसे पहले कोलकाता पहुंचेंगे कोहली, रहाणे
इस जीत ने ब्राजील की सफलताओं में 1997, 1999 और 2003 को जोड़ा, क्योंकि यह नाइजीरिया के पांच चैंपियनशिप के रिकॉर्ड में से एक में बदल गया.