मुंबई : ब्राजील मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्राजीलियाई फुटबॉलर काफू के सबसे बड़े बेटे डनीलो का निधन हर्ट अटैक से फुटबॉल खेलते वक्त हो गया. वे बुधवार को साउ पाउलो में अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल खेल रहे थे. कहा जा रहा है कि उन्होंने फुटबॉल खेलने के दस मिनट बाद ही कहा था कि उनको अच्छा महसूस नहीं हो रहा है.
हर्ट अटैक आने के बाद उन्हें जल्द से जल्द अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बाद भी वे बच नहीं सके और उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इस खबर की पुष्टी काफू के दोस्त और पूर्व टीममेट पाउलो सर्जियो ने दी है.
यह भी पढ़ें- फीफा विश्व कप क्वॉलिफायर के पहले दौर में ओमान से भिड़ेगा भारत
गौरतलब है कि काफू एक महान डिफेंडर हैं. उन्होंने ब्राजील के लिए 142 मैच खेले हैं और दो बार (1994 और 2002) विश्व कप भी खेला है. डनीलो के निधन पर कई फुटबॉल क्लब्स ने ट्वीट किए हैं. रियल मेड्रिड, साउ पाउलो, एसी मिलान, इंटर, मैनचेस्टर यूनाइटेड ने ट्वीट्स किए हैं.