ETV Bharat / sports

लेंडोवस्की ने हालैंड को बुंदेसलीगा में बने रहने की सलाह दी - रोबर्ट लेंडोवस्की

रोबर्ट लेंडोवस्की ने कहा कि, 'ईलिंग हालैंड में न केवल बेहतरीन क्षमता है बल्कि उनके पास बेहतर फुटबॉलर बनने का समय भी है. मैं अपनी बातों से उनके कंधों पर दबाव नहीं डालना चाहता, लेकिन मेरा मानना है कि अगर वह कड़ी मेहनत करते हैं तो वे शीर्ष स्तर पर पहुंचेंगे.'

Robert Lewandowski
Robert Lewandowski
author img

By

Published : May 26, 2020, 9:59 AM IST

Updated : May 26, 2020, 10:25 AM IST

वारसा: जर्मन लीग बुंदेसलीगा के क्लब बायर्न म्यूनिख के स्ट्राइकर रोबर्ट लेंडोवस्की ने बोरूशिया डॉर्टमंड के स्ट्राइकर ईलिंग हालैंड के शानदार क्षमता की तारीफ की है और उन्हें बुंदेसलीगा में ही बने रहने की सलाह दी है.

पोलैंड के लेंडोवस्की ने बायर्न के लिए इस सीजन में अब तक 27 गोल किए हैं जबकि 19 साल के हालैंड पिछले सात मैचों में 10 गोल दाग चुके हैं.

ईलिंग हालैंड, Erling Haaland
ईलिंग हालैंड

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को लीग के एक मुकाबले में बायर्न का सामना डॉर्टमंड से होना है और इस मैच में एक बार दोंनों टीमों की नजरें अपने-अपने स्टार स्ट्राइकरों पर होगी.

लेंडोवस्की ने सोमवार को मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "अपनी स्किल्स को बढ़ाने के लिए उनके लिए बेहतर होगा कि वे बुंदेसलीगा में ही बने रहें"

Robert Lewandowski
रोबर्ट लेंडोवस्की

उन्होंने कहा, "उनमें न केवल बेहतरीन क्षमता है बल्कि उनके पास बेहतर फुटबॉलर बनने का समय भी है. मैं अपनी बातों से उनके कंधों पर दबाव नहीं डालना चाहता, लेकिन मेरा मानना है कि अगर वह कड़ी मेहनत करते हैं तो वे शीर्ष स्तर पर पहुंचेंगे."

जर्मनी के अग्रणी फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने बुंदेसलीगा के 27वें राउंड के मैच में इन्ट्रैक्ट फ्रैंकफर्ट को 5-2 से करारी मात दी थी.

वारसा: जर्मन लीग बुंदेसलीगा के क्लब बायर्न म्यूनिख के स्ट्राइकर रोबर्ट लेंडोवस्की ने बोरूशिया डॉर्टमंड के स्ट्राइकर ईलिंग हालैंड के शानदार क्षमता की तारीफ की है और उन्हें बुंदेसलीगा में ही बने रहने की सलाह दी है.

पोलैंड के लेंडोवस्की ने बायर्न के लिए इस सीजन में अब तक 27 गोल किए हैं जबकि 19 साल के हालैंड पिछले सात मैचों में 10 गोल दाग चुके हैं.

ईलिंग हालैंड, Erling Haaland
ईलिंग हालैंड

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को लीग के एक मुकाबले में बायर्न का सामना डॉर्टमंड से होना है और इस मैच में एक बार दोंनों टीमों की नजरें अपने-अपने स्टार स्ट्राइकरों पर होगी.

लेंडोवस्की ने सोमवार को मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "अपनी स्किल्स को बढ़ाने के लिए उनके लिए बेहतर होगा कि वे बुंदेसलीगा में ही बने रहें"

Robert Lewandowski
रोबर्ट लेंडोवस्की

उन्होंने कहा, "उनमें न केवल बेहतरीन क्षमता है बल्कि उनके पास बेहतर फुटबॉलर बनने का समय भी है. मैं अपनी बातों से उनके कंधों पर दबाव नहीं डालना चाहता, लेकिन मेरा मानना है कि अगर वह कड़ी मेहनत करते हैं तो वे शीर्ष स्तर पर पहुंचेंगे."

जर्मनी के अग्रणी फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने बुंदेसलीगा के 27वें राउंड के मैच में इन्ट्रैक्ट फ्रैंकफर्ट को 5-2 से करारी मात दी थी.

Last Updated : May 26, 2020, 10:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.