मेड्रिड: स्पेन का दिग्गज फुटबॉल क्लब बार्सिलोना दुनिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला फुटबॉल क्लब बन गया है. बार्सिलोना सबसे अमीर क्लबों की सूची में इस बार पहली बार आया है.
डेलोइट फुटबॉल मनी लीग के मुताबिक, बार्सिलोना ने 2018-19 में 93.597 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ सबसे अमीर क्लब का तमगा हासिल किया.
ये भी पढ़े- खेलों इंडिया में हुआ 'खेल', 11 की जगह 9 खिलाड़ियों के साथ खेलने उतरी दिल्ली की टीम
इस साल की अधिक कमाई ने बार्सिलोना को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रियल मेड्रिड से आगे कर दिया.
सबसे अमीर क्लबों की शीर्ष-10 की सूची में पांच क्लब इंग्लैंड के ही हैं मैनचेस्टर युनाइटेड (तीसरा स्थान), मैनचेस्टर सिटी, लिवरपूल, टॉटेनेहम और चेल्सी. जर्मनी से बार्यन म्यूनिख, फ्रांस से पेरिस सेंट जर्मेन और इटली से जुवेंतस है.