मेड्रिड: स्पेनिश फुटबॉल क्लब एथलेटिक बिलबाओ ने मार्सेलिनो गार्सिया टोरेल को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किए जाने की पुष्टि की है.
एथलेटिक बिलबाओ ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि सेविया, विलारियल और वेलेंसिया के पूर्व कोच मार्सेलिनो का करार जून 2022 में समाप्त होगा.
ये भी पढ़े: Watch: रोनाल्डो ने पेले को पछाड़ हासिल की ये खास उपलब्धि
55 वर्षीय मार्सेलिनो अब गैजका गेरिटानो की जगह लेंगे, जिन्हें क्लब ने रविवार को एल्के के खिलाफ मिली 1-0 की जीत के दो घंटे बाद ही बर्खास्त कर दिया था.
मार्सेलिनो को उच्च स्तर पर कोचिंग का बेहद खास अनुभव है. बतौर कोच उनके पास 416 मैचों का अनुभव हैं. इनमें से ला लीगा में 320, कोपा डेल रे में 54 और यूरोप में 42 मैचों का अनुभव है.
ये भी पढ़े: मेसी ने बार्सिलोना के लिए 750वां मैच खेला, सुआरेज ने एटलेटिको को जीत दिलाई
इससे पहले वो वेलेंसिया के कोच थे, जिनके मार्गदर्शन में टीम 2018-19 में टीम कोपा डेल रे कप जीती थी.
बता दें कि इस वक्त ला लीगा में नौवें स्थान पर है.