ETV Bharat / sports

मेसी और बार्सिलोना का विवाद निपट जाने से खुश हैं अर्जेंटीना के कोच - विश्व कप क्वालीफायर

अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी को उम्मीद है कि बार्सिलोना के साथ बने रहने के लियोनेल मेसी के फैसले का राष्ट्रीय टीम को विश्व कप क्वालीफायर में फायदा मिलेगा.

Lionel Scaloni
Lionel Scaloni
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 12:49 PM IST

ब्यूनस आयर्स : स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना से अलग होने की खबरों के बीच स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने कहा था कि वो अपना करार खत्म होने तक बार्सिलोना में ही बने रहेंगे. उनका करार 2021 में समाप्त हो रहा है. मेसी ने पिछले महीने एफसी बार्सिलोना से कहा था कि वो क्लब छोड़ना चाहते हैं लेकिन मेसी और बार्सिलोना के बीच अनुबंध की शर्तों को लेकर विवाद चल रहा था और इसके बाद करिश्माई फुटबॉलर ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने कानूनी लड़ाई से बचने के लिए क्लब के साथ बने रहने का फैसला किया.

Messi
लियोनेल मेसी

स्कालोनी ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनकी इस फैसले में कोई भूमिका नहीं है लेकिन उन्हें खुशी है कि मामला सुलझा गया और मेस्सी अब अपने खेल पर पूरा फोकस कर सकता है.

उन्होंने कहा, ''ये सकारात्मक है कि वह क्लब छोड़कर नहीं गया. वो माहौल को जानता है और क्लब में रच बस गया है. मैं इतना ही कह सकता हूं.''

Lionel Scaloni
कोच लियोनेल स्कालोनी और लियोनेल मेसी

अर्जेंटीना विश्व कप क्वालीफायर का पहला मुकाबला गुरूवार को इक्वाडोर से खेलेगा. मेसी अभी तक विश्व कप नहीं जीत सके हैं और अपना ये अधूरा सपना पूरा करने का फिर प्रयास करेंगे.

ब्यूनस आयर्स : स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना से अलग होने की खबरों के बीच स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने कहा था कि वो अपना करार खत्म होने तक बार्सिलोना में ही बने रहेंगे. उनका करार 2021 में समाप्त हो रहा है. मेसी ने पिछले महीने एफसी बार्सिलोना से कहा था कि वो क्लब छोड़ना चाहते हैं लेकिन मेसी और बार्सिलोना के बीच अनुबंध की शर्तों को लेकर विवाद चल रहा था और इसके बाद करिश्माई फुटबॉलर ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने कानूनी लड़ाई से बचने के लिए क्लब के साथ बने रहने का फैसला किया.

Messi
लियोनेल मेसी

स्कालोनी ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनकी इस फैसले में कोई भूमिका नहीं है लेकिन उन्हें खुशी है कि मामला सुलझा गया और मेस्सी अब अपने खेल पर पूरा फोकस कर सकता है.

उन्होंने कहा, ''ये सकारात्मक है कि वह क्लब छोड़कर नहीं गया. वो माहौल को जानता है और क्लब में रच बस गया है. मैं इतना ही कह सकता हूं.''

Lionel Scaloni
कोच लियोनेल स्कालोनी और लियोनेल मेसी

अर्जेंटीना विश्व कप क्वालीफायर का पहला मुकाबला गुरूवार को इक्वाडोर से खेलेगा. मेसी अभी तक विश्व कप नहीं जीत सके हैं और अपना ये अधूरा सपना पूरा करने का फिर प्रयास करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.