ब्यूनस आयर्स : स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना से अलग होने की खबरों के बीच स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने कहा था कि वो अपना करार खत्म होने तक बार्सिलोना में ही बने रहेंगे. उनका करार 2021 में समाप्त हो रहा है. मेसी ने पिछले महीने एफसी बार्सिलोना से कहा था कि वो क्लब छोड़ना चाहते हैं लेकिन मेसी और बार्सिलोना के बीच अनुबंध की शर्तों को लेकर विवाद चल रहा था और इसके बाद करिश्माई फुटबॉलर ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने कानूनी लड़ाई से बचने के लिए क्लब के साथ बने रहने का फैसला किया.
![Messi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jevi-2_0709newsroom_1599495144_334.jpg)
स्कालोनी ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनकी इस फैसले में कोई भूमिका नहीं है लेकिन उन्हें खुशी है कि मामला सुलझा गया और मेस्सी अब अपने खेल पर पूरा फोकस कर सकता है.
उन्होंने कहा, ''ये सकारात्मक है कि वह क्लब छोड़कर नहीं गया. वो माहौल को जानता है और क्लब में रच बस गया है. मैं इतना ही कह सकता हूं.''
![Lionel Scaloni](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9095220_coach.jpg)
अर्जेंटीना विश्व कप क्वालीफायर का पहला मुकाबला गुरूवार को इक्वाडोर से खेलेगा. मेसी अभी तक विश्व कप नहीं जीत सके हैं और अपना ये अधूरा सपना पूरा करने का फिर प्रयास करेंगे.