ETV Bharat / sports

ला लीगा खिताब जीतने के बाद कोच जिदान ने कहा- मैं खास नहीं हूं

रियल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान ने कहा है कि प्रत्येक दिन इन खिलाड़ियों के साथ होने से मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं.

जिदान
जिदान
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 10:01 PM IST

मैड्रिड: रियल मैड्रिड द्वारा अपना 34वां ला लीगा खिताब जीतने के बाद कोच जिनेदिन जिदान ने इस सीजन में टीम का मार्गदर्शन करने के बाद खुद के लिए 'स्पेशल वन' टैग को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि वो इस प्रसिद्ध क्लब में खास (स्पेशल) से ज्यादा भाग्यशाली (लकी) हैं. रियल मैड्रिड ने अपने घर में विलारियल को 2-1 से हराकर 2019-20 सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया.

इसके साथ ही जिदान ने रियल मैड्रिड के साथ अपने दो कार्यकाल के दौरान अब तक दो ला लीगा खिताब, दो स्पेनिश सुपर कप, चार चैंपियंस लीग ट्रॉफी, दो यूईएएफा सुपर कप और दो फीफा क्लब विश्व कप जीता है.

कोच के साथ जश्न मनाती रियल मैड्रिड
कोच के साथ जश्न मनाती रियल मैड्रिड

जिदान ने कहा कि वो भाग्यशाली हैं कि वो मौजूदा रियल मैड्रिड टीम का हिस्सा हैं.

जिदान ने संवाददाता सम्मेलन में कहा," नहीं, नहीं, मैं ऐसा नहीं मानता. प्रत्येक दिन इन खिलाड़ियों के साथ होने से मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं."

उन्होंने कहा,"इस क्लब में होने के नाते, मैं खुद को भाग्यशाली महसूस करता हूं और इसीलिए मैं हर दिन इसका आनंद लेता हूं क्योंकि एक दिन ये खत्म हो जाएगा, जैसा कि पहले ही हो चुका है. लेकिन, इस बार ये वास्तविक है."

जिदान ने क्लब के साथ अपने भविष्य के बारे में अटकलों को समाप्त करने से भी इनकार कर दिया. हालांकि, उन्होंने कहा कि वो रियल मैड्रिड में खुश हैं और साथ ही ये भी कहा कि फुटबॉल में चीजें रातों रात बदल सकती हैं.

ला लीगा खिताब जीतने के बाद मैड्रिड
ला लीगा खिताब जीतने के बाद मैड्रिड

जिदान ने कहा,"कोई नहीं जानता कि भविष्य में क्या होने वाला है. मैं अगले सीजन या अगले वर्ष के बारे में कभी बात नहीं करता. मुझे एक अनुबंध मिला है और मैं खुश हूं. आप कभी नहीं जान पाएंगे कि भविष्य में क्या होगा. फुटबॉल की दुनिया में चीजें रातोंरात बदल सकती हैं और मुझे नहीं पता कि भविष्य क्या है."

मैड्रिड: रियल मैड्रिड द्वारा अपना 34वां ला लीगा खिताब जीतने के बाद कोच जिनेदिन जिदान ने इस सीजन में टीम का मार्गदर्शन करने के बाद खुद के लिए 'स्पेशल वन' टैग को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि वो इस प्रसिद्ध क्लब में खास (स्पेशल) से ज्यादा भाग्यशाली (लकी) हैं. रियल मैड्रिड ने अपने घर में विलारियल को 2-1 से हराकर 2019-20 सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया.

इसके साथ ही जिदान ने रियल मैड्रिड के साथ अपने दो कार्यकाल के दौरान अब तक दो ला लीगा खिताब, दो स्पेनिश सुपर कप, चार चैंपियंस लीग ट्रॉफी, दो यूईएएफा सुपर कप और दो फीफा क्लब विश्व कप जीता है.

कोच के साथ जश्न मनाती रियल मैड्रिड
कोच के साथ जश्न मनाती रियल मैड्रिड

जिदान ने कहा कि वो भाग्यशाली हैं कि वो मौजूदा रियल मैड्रिड टीम का हिस्सा हैं.

जिदान ने संवाददाता सम्मेलन में कहा," नहीं, नहीं, मैं ऐसा नहीं मानता. प्रत्येक दिन इन खिलाड़ियों के साथ होने से मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं."

उन्होंने कहा,"इस क्लब में होने के नाते, मैं खुद को भाग्यशाली महसूस करता हूं और इसीलिए मैं हर दिन इसका आनंद लेता हूं क्योंकि एक दिन ये खत्म हो जाएगा, जैसा कि पहले ही हो चुका है. लेकिन, इस बार ये वास्तविक है."

जिदान ने क्लब के साथ अपने भविष्य के बारे में अटकलों को समाप्त करने से भी इनकार कर दिया. हालांकि, उन्होंने कहा कि वो रियल मैड्रिड में खुश हैं और साथ ही ये भी कहा कि फुटबॉल में चीजें रातों रात बदल सकती हैं.

ला लीगा खिताब जीतने के बाद मैड्रिड
ला लीगा खिताब जीतने के बाद मैड्रिड

जिदान ने कहा,"कोई नहीं जानता कि भविष्य में क्या होने वाला है. मैं अगले सीजन या अगले वर्ष के बारे में कभी बात नहीं करता. मुझे एक अनुबंध मिला है और मैं खुश हूं. आप कभी नहीं जान पाएंगे कि भविष्य में क्या होगा. फुटबॉल की दुनिया में चीजें रातोंरात बदल सकती हैं और मुझे नहीं पता कि भविष्य क्या है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.