अहमदाबाद: स्टार स्ट्राइकर पेड्रो मांजी की गैर मौजूदगी में आई-लीग चैम्पियन चेन्नई सिटी एफसी का एएफसी चैम्पियंस लीग के शुरुआती चरण में बहरीन की अल रिफा एसीसी से होगा.
कोयंबटूर की यह टीम पिछले साल आई-लीग की चैम्पियन बनी थी जिससे उसे शुरुआती चरण में खेलने का मौका मिल रहा है मांजी ने पिछले साल लीग में सबसे ज्यादा 21 गोलकर टीम को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.
चेन्नई सिटी ने मांजी को लगभग एक करोड़ रुपये की ट्रांसफर फी के साथ जापान के क्लब अल्बिरेक्स निलगाता को बेच दिया. किसी भारतीय क्लब के लिए खिलाड़ी को बेचने के मामले में यह सबसे बड़ी रकम है.
अल रिफा कतर की सफल टीमों में से एक है जो12 बार घरेलू टूर्नामेंटों की विजेता रही है. टीम का मौजूदा फार्म शानदार है जो अपने पिछले पांच मैचों में अजेय रही है और टीम ने इस दौरान चार मुकाबले जीते है.
चेन्नई की टीम हालांकि लय में नहीं है और उन्होंने पिछले तीनों मैच में दो गोल खाए है. इस मैच की विजेता का सामना 21 जनवरी को ईरान के शाहर खोद्रो से होगा.