ETV Bharat / sports

'भारतीय फुटबॉल के लिए '4-2-3-1' फॉरमेशन सबसे उपयुक्त' - भारतीय फुटबॉल टीम

भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक ने कहा, "मेरी टीम ने अब तक जितना भी सुधार किया है, मैं उससे काफी खुश हूं. लड़के सटीकता से अपना काम कर रहे हैं और कुल मिलाकर टीम ने काफी सुधार किया है."

Indian football team
Indian football team
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 3:22 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक का मानना है कि भारतीय फुटबॉल के लिए '4-2-3-1' फॉरमेशन सबसे उपयुक्त है.

स्टीमाक ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ द्वारा आयोजित इंटरनेशनल वर्चुअल कोचिंग कान्फ्रेंस में यह बात कही.

Indian football team, Igor Stimac
कोच इगोर स्टीमाक

स्टीमाक ने कहा, "हमें ऐसा सिस्टम अपनाना होगा जिसमें खिलाड़ियों के गेंद के साथ अधिक से अधिक समय बिताने का मौका मिले और साथ ही साथ दर्शकों को भी खेल देखकर मजा आए. हमने यही देखते हुए 4-2-3-1 फॉरमेशन के साथ खेलना शुरू किया है जहां मैच गोलकीपर से शुरू होता है और फिर सेंटर बैक गेंद को नियंत्रित करने में अहम भूमिका अदा करते हैं. मेरी समझ से भारतीय फुटबॉल के लिए यह फॉरमेशन सबसे अच्छा है."

Indian football team, Igor Stimac
कोच इगोर स्टीमाक के साथ भारतीय टीम

स्टीमाक ने साथ ही यह भी कहा कि बीते कुछ समय में भारतीय टीम ने काफी सुधार किया है और इसमें नए फॉरमेशन का अहम योगदान है.

स्टीमाक ने कहा, "मेरी टीम ने अब तक जितना भी सुधार किया है, मैं उससे काफी खुश हूं. लड़के सटीकता से अपना काम कर रहे हैं और कुल मिलाकर टीम ने काफी सुधार किया है. पासों की संख्या में इजाफा हुआ है और खिलाड़ियों के बीच का तालमेल बेहतर हुआ है."

Indian football team, Igor Stimac
भारतीय फुटबॉल टीम

बता दें कि कोरोना के चलते एशियन कप फुटबॉल क्वालिफायर का कार्यक्रम गड़बड़ाने के कारण ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) की सलाह पर मंत्रालय ने स्टीमाक, फिटनेस स्ट्रेंग्थनिंग कोच लूका रेडमैन और गोलकीपिंग कोच टॉमिस्लॉव रोजिक का करार 30 सितंबर 2021 तक बढ़ा दिया था.

स्टीमाक को दो साल के लिए मई 2021 तक एशियन कप क्वालीफायर को ध्यान में रखते हुए अनुबंधित किया गया था, लेकिन कोरोना के चलते अब ऐसा संभव नहीं है. इसी को ध्यान में रखते हुए उनका करार बढ़ाया गया है.

नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक का मानना है कि भारतीय फुटबॉल के लिए '4-2-3-1' फॉरमेशन सबसे उपयुक्त है.

स्टीमाक ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ द्वारा आयोजित इंटरनेशनल वर्चुअल कोचिंग कान्फ्रेंस में यह बात कही.

Indian football team, Igor Stimac
कोच इगोर स्टीमाक

स्टीमाक ने कहा, "हमें ऐसा सिस्टम अपनाना होगा जिसमें खिलाड़ियों के गेंद के साथ अधिक से अधिक समय बिताने का मौका मिले और साथ ही साथ दर्शकों को भी खेल देखकर मजा आए. हमने यही देखते हुए 4-2-3-1 फॉरमेशन के साथ खेलना शुरू किया है जहां मैच गोलकीपर से शुरू होता है और फिर सेंटर बैक गेंद को नियंत्रित करने में अहम भूमिका अदा करते हैं. मेरी समझ से भारतीय फुटबॉल के लिए यह फॉरमेशन सबसे अच्छा है."

Indian football team, Igor Stimac
कोच इगोर स्टीमाक के साथ भारतीय टीम

स्टीमाक ने साथ ही यह भी कहा कि बीते कुछ समय में भारतीय टीम ने काफी सुधार किया है और इसमें नए फॉरमेशन का अहम योगदान है.

स्टीमाक ने कहा, "मेरी टीम ने अब तक जितना भी सुधार किया है, मैं उससे काफी खुश हूं. लड़के सटीकता से अपना काम कर रहे हैं और कुल मिलाकर टीम ने काफी सुधार किया है. पासों की संख्या में इजाफा हुआ है और खिलाड़ियों के बीच का तालमेल बेहतर हुआ है."

Indian football team, Igor Stimac
भारतीय फुटबॉल टीम

बता दें कि कोरोना के चलते एशियन कप फुटबॉल क्वालिफायर का कार्यक्रम गड़बड़ाने के कारण ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) की सलाह पर मंत्रालय ने स्टीमाक, फिटनेस स्ट्रेंग्थनिंग कोच लूका रेडमैन और गोलकीपिंग कोच टॉमिस्लॉव रोजिक का करार 30 सितंबर 2021 तक बढ़ा दिया था.

स्टीमाक को दो साल के लिए मई 2021 तक एशियन कप क्वालीफायर को ध्यान में रखते हुए अनुबंधित किया गया था, लेकिन कोरोना के चलते अब ऐसा संभव नहीं है. इसी को ध्यान में रखते हुए उनका करार बढ़ाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.