नई दिल्ली : शनिवार 4 मार्च से विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के सीजन-1 का आगाज होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस महिला टीम के बीच होगा. WPL का पहला मुकाबला डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम मुंबई में होगा. इसको लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं. WPL महिला खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ा मंच है. इसके चलते लोगों को अब इसका बेसब्री इंतजार है. WPL मैचों की टिकट कैसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं और इन टिकटों की क्या प्राइस रहेगी इसके बारे में आपको बताएंगे.
बीसीसीआई ने डब्लूपीएल 2023 के पहले सीजन के लिए शेड्यूल का एलान पहले ही कर दिया था. अब बोर्ड ने WPL मैचों की टिकट ब्रिक्री को लेकर अपडेट दिया है. इस सीजन के लिए ऑफलाइन टिकट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू कर दी गई है. बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि इसके लिए आप बुक माय शो एप के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. WPL के पहले सीजन के लिए इस एप को टिकटिंग पार्टनर बनाया गया है. इसलिए इस एप की वेबसाइट पर भी जाकर आप जानकारी ले सकते हैं.
कितनी होगी टिकटों की प्राइस
WPL के मैच देखने के लिए टिकट की फीस मेंस ऑडियंस के लिए करीब 100 या 400 रुपये की हो सकती है. लेकिन विमेंस के लिए यह बिलकुल उल्टा है. यह WPL का पहला सीजन है. इसके चलते बीसीसीआई ने महिला दर्शकों के लिए बड़ा फैसला लिया है. WPL मैचों की टिकट मुंबई के किसी भी स्टेडियम में महिलाओं के लिए फ्री रहेगी. इसका मतलब है कि महिलाओं की एंट्री स्टेडियम में WPL के मैच देखने के लिए निशुल्क होगी.
पढ़ें- IPL 2023: 2 मार्च से गुजरात टाइटंस घरेलू मैचों के टिकट के लिए शुरू करेगा प्री-रजिस्ट्रेशन