लंदन : द ओवल में मैच जैसे जैसे आगे बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे पिच का मिजाज बदलता जा रहा है. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी इस बात को महूसस किया है और कहा है कि पहेल दिन पिच पर तेज उछाल था और दूसरे दिन गति तेज हो गई. हो सकता है तीसरे दिन पिच का मिजाज कुछ और हो जाए.
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने गुरुवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दूसरे दिन के अंत में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "कल तेज उछाल था, आज गति तेज हो गई."
-
🚨 Milestone Alert
— BCCI (@BCCI) June 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Congratulations to @mdsirajofficial who completes 5️⃣0️⃣ wickets in Test Cricket 👏🏻👏🏻#TeamIndia | #WTC23 pic.twitter.com/1xcwgWFxS5
">🚨 Milestone Alert
— BCCI (@BCCI) June 8, 2023
Congratulations to @mdsirajofficial who completes 5️⃣0️⃣ wickets in Test Cricket 👏🏻👏🏻#TeamIndia | #WTC23 pic.twitter.com/1xcwgWFxS5🚨 Milestone Alert
— BCCI (@BCCI) June 8, 2023
Congratulations to @mdsirajofficial who completes 5️⃣0️⃣ wickets in Test Cricket 👏🏻👏🏻#TeamIndia | #WTC23 pic.twitter.com/1xcwgWFxS5
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में चार विकेट लेने के बाद अपने प्रतिक्रिया दी. वह भारत की पारी में सबसे सफल गेंदबाज थे। सिराज ने माना कि विरोधी टीम ने दूसरे दिन अच्छी गेंदबाजी की. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा कि हमने भी अच्छी गेंदबाजी की (ऑस्ट्रेलियाई की तुलना में), अन्यथा वे 500-550 का स्कोर बना सकते थे.
तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड की बल्लेबाजी को भी 'असाधारण' बताया. सिराज ने खुलासा किया कि हेड को शॉर्ट गेंदबाजी करने की योजना थी, जिन्होंने शतक (163) बनाया था. लेकिन यह पहले दिन काम नहीं कर पाया. मौके बनाए गए, चार या पांच बार (मिस-हिट), गेंद मेरी गेंदबाजी के गैप में गिरी.
द ओवल में अपना तीसरा टेस्ट शतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने सही क्षेत्रों में गेंद डाली, 5.5 से 7-मीटर लंबाई की गेंदबाजी की, स्टंप पर अटैक किया. अपनी बल्लेबाजी के बारे में स्मिथ ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने ट्रिगर मूवमेंट को बदल दिया है. यह कुछ ऐसा है जो इंग्लैंड की परिस्थितियों में उनके लिए पहले काम कर चुका है.
इसे भी देखें.. WTC Final 2023 : दो अच्छी साझेदारियों से ही बचेगी भारत की हार, तीसरे दिन का पहला सेशन बेहद खास WTC Final 2023 : स्टीव स्मिथ ने जड़ा टेस्ट करियर का अपना 31वां शतक, बनाए कई शानदार रिकॉर्ड |
दूसरे दिन के स्टंप के समय भारत का स्कोर 151/5 था, जिसमें रहाणे (29) और भरत (3) का योगदान है. भारत अभी भी 318 रनों से पीछे है और फॉलोआन बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है.
--आईएएनएस