नई दिल्ली : श्रीलंका क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप 2023 में किसी भी टीम के लिए खतरा साबित हो सकती है. श्रीलंका ने एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बनाकर साबित कर दिया था कि वो एशिया की मजबूत टीमों में से एक है, ऐसे में उसे हल्के में लेना किसी भी टीम के लिए भारी पड़ सकता है. श्रीलंका ने विश्व कप 2023 के क्वालीफायर्स में टॉप पर रहकर भारत में होने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 में जगह बनाई है. अब श्रीलंका 8 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली में अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करने वाली है. आज हम आपको श्रीलंका की ताकत और कमजोरी के साथ-साथ टीम से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों के बारे में बताने वाले हैं.
ताकत
श्रीलंका की टीम की ताकत उसकी स्पिन गेंदबाजी और टीम में शानदार ऑलराउंडर का होना है. टीम में महेश तीक्षणा और डुनिथ वेलालागे जैसे बेहतरीन स्पिनर हैं. श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा का टीम में ना होना चिंता का विषय है. इसके अलावा टीम में धनंजय डी सिल्वा और कप्तान दासुन शनाका जैसे शानदार ऑलराउंडर्स भी हैं. महेश तीक्षणा ने अब तक 27 वनडे मैचों में 44 विकेट हासिल किए हैं. तो वहीं, डुनिथ वेलालागे ने अब तक 15 मैचों 19 विकेट अपने नाम किए हैं और इसके अलवा वेलालागे बल्ले से भी टीम के लिए अहम मौकों पर रन बना चुके हैं उन्होंने एशिया कप 2023 में भारत के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाजी की थी.
धनंजय डी सिल्वा टीम के सबसे अच्छे ऑलराउंडर्स में शमिल हैं. उन्होंने अब तक 82 वनडे मैचों में 10 शतकों के साथ 26.53 की औसत से 1725 रन बनाए हैं. तो वहीं, अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से भी 44 शिकार किए हैं. टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज ऑलराउंडर दासुन शनाका ने अब तक 67 मैचों में 2 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 22. 29 की औसत के साथ 1024 रन बनाए हैं. इसके अलावा शानका ने 27 विकेट भी अपने नाम किए हैं.
कमजोरी
श्रीलंका की कमजोरी उनकी बल्लेबाजी है. इस टीम में कोई भी विश्व स्तरीय बल्लेबाजी नजर नहीं आता है, जिस पर टीम पूरी तरह से निर्भर कर सके. इस टीम में केवल कुसल परेसा 109 मैच और धनंजय डी सिल्वा 83 वनडे मैच के साथ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले बल्लेबाज है. बाकी सभी के पास केवल 40 से 50 वनडे मैचों का अनुभव है. श्रीलंका का टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर दोनों कमजोर नजर आते हैं और विश्व स्तरीय गेंदबाजी के सामने बिखर जाते हैं.
खतरा
श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. श्रीलंका के स्पिनर इन टीमों को भारतीय पिचों पर अपनी स्पिन होती गेंदों में फसा सकते हैं. श्रीलंका के पास इस टूर्नामेंट में खोने के लिए कुछ नहीं है ऐसे में निडर होकर खेलना उन्हें बाकी टीमों के लिए खतरा साबित कर सकता है.
मौका
श्रीलंका की ओर से विश्व कप में सदीरा समरविक्रमा, मथीशा पथिराना और डुनिथ वेलालागे के पास मौका होगा कि वो बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकें. सदीरा ने जहां टीम के लिए अब तक 23 वनडे मैच खेले हैं तो वहीं, वेलालागे ने 15 और पथिराना ने 10 वनडे मैच खेले हैं. अब विश्व कप में इन तीनों के पास बेहतरीन करने का मौका होगा.
विश्व कप के लिए श्रीलंका का टीम : दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, . दुशान हेमंत.