नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 की सबसे सफल टीमों में से एक टीम बनी हुई है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम के सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे है, जिसके चलते टीम इंडिया 8 मैचौं में 8 जीत के साथ 16 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल पर नंबर 1 पर बनी हुई है. अब टीम इंडिया के ऊपर नॉकआउट मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने का दारोमदार होगा. इससे पहले आज हम आपको भारतीय टीम के उन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने साल 2023 में बल्ले और गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन किया है.
बल्लेबाजों ने मचाया धमाल
- रोहित शर्मा - टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला साल 2023 में जमकर चला है. उन्होंने 24 मैचों की 23 पारियों में 8 अर्धशतक और 2 शतकों के साथ 52.38 के औसत के साथ 1100 रन बनाए हैं.
- विराट कोहली - इस साल भारत के लिए विराट कोहली ने भी धमाकेदार प्रदर्शन किया है. विराट ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 24 मैचों की 21 पारियों में 6 अर्धशतक और 5 शतकों के साथ 72.18 की औसत से 1155 रन बनाए हैं.
- शुभमन गिल - भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल ने भी धमाकेदार प्रदर्शन किया है. गिल ने 26 मैचों की 26 पारियों में 5 शतक और 7 अर्धशतकों के साथ 63 के बेहतरीन औसत से 1449 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 208 रन रहा है.
- केएल राहुल - 2023 में केएल राहुल ने 21 मैचों की 19 पारियों में 1 शतक और 5 अर्धशतकों के साथ 64.66 की औसत के साथ 776 रन बनाए हैं.
- श्रेयस अय्यर - इसके साथ ही श्रेयस अय्यर भी 16 मैचों की 15 पारियों में 1 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 557 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 105 रन रहा है.
-
Team India's players in ODIs in 2023:
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Gill - 1449 runs.
Kohli - 1155 runs.
Rohit - 1100 runs.
Rahul - 776 runs.
Shreyas - 557 runs.
Kuldeep - 45 wickets.
Siraj - 40 wickets.
Shami - 35 wickets.
Jadeja - 29 wickets.
Bumrah - 23 wickets.
India - The Best Team in the world...!!!🇮🇳 pic.twitter.com/fkXrEzPcH6
">Team India's players in ODIs in 2023:
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 7, 2023
Gill - 1449 runs.
Kohli - 1155 runs.
Rohit - 1100 runs.
Rahul - 776 runs.
Shreyas - 557 runs.
Kuldeep - 45 wickets.
Siraj - 40 wickets.
Shami - 35 wickets.
Jadeja - 29 wickets.
Bumrah - 23 wickets.
India - The Best Team in the world...!!!🇮🇳 pic.twitter.com/fkXrEzPcH6Team India's players in ODIs in 2023:
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 7, 2023
Gill - 1449 runs.
Kohli - 1155 runs.
Rohit - 1100 runs.
Rahul - 776 runs.
Shreyas - 557 runs.
Kuldeep - 45 wickets.
Siraj - 40 wickets.
Shami - 35 wickets.
Jadeja - 29 wickets.
Bumrah - 23 wickets.
India - The Best Team in the world...!!!🇮🇳 pic.twitter.com/fkXrEzPcH6
-
गेंदबाजों ने किया कमाल
- कुलदीप यादव - भारत के लिए साल 2023 में कुलदीप यादव ने गेंद के साथ सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं. कुलदीप ने 25 मैचों की 24 पारियों में 45 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान वो एक बार 5 और दो बार 4 विकेट हासिल कर चुके हैं.
- मोहम्मद सिराज - टीम इंडिया के लिए इस साल मोहम्मद सिराज दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं. सिराज ने 22 मैचों की 21 पारियों में 40 विकेट अपने नाम किए हैं. सिराज 1 बार 5 विकेट और 2 बार 4 विकेट हासिल कर चुके हैं.
- मोहम्मद शमी - 2023 में मोहम्मद शमी तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने हुए हैं. उन्होंने 16 मैचों की 16 पारियों में 35 विकेट झटक चुके हैं. इस दौरान शमी ने तीन बार 5 विकेट हॉल और एक बार 4 विकेट हासिल किए हैं.
- जसप्रीत बुमराह - भारतीय तेज गेंदबाजी के सबसे अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस साल कम मैच खेलकर भी शानदार प्रदर्शन किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
अब भारतीय फैंस टीम इंडिया के इन सभी खिलाड़ियों से उम्मीदे कर रहे हैं कि ये अपना प्रदर्शन ऐसे ही जारी रखें और भारत को आईसीसी विश्व कप 2023 की ट्रॉफी दिलाए. टीम के लिए इस विश्व कप में सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल और ईशान किशन भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.