नई दिल्ली : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विलियमसन न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 1 नवंबर को होने वाले मैच से मैदान पर वापसी कर सकते हैं. उनके आईसीसी विश्व कप 2023 के 32वें मैच में खेलने पर कल फैसला लिया जा सकता है. टीम प्रबंधन देखेगा कि विलियमसन वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है या नहीं.
-
Kane Williamson likely to play the match against South Africa on Wednesday.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Final decision will be taken tomorrow. (Newshub Sport). pic.twitter.com/mbpNJMquLG
">Kane Williamson likely to play the match against South Africa on Wednesday.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 30, 2023
Final decision will be taken tomorrow. (Newshub Sport). pic.twitter.com/mbpNJMquLGKane Williamson likely to play the match against South Africa on Wednesday.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 30, 2023
Final decision will be taken tomorrow. (Newshub Sport). pic.twitter.com/mbpNJMquLG
केन विलियमसन की हो सकती है वापसी
उन्होंने आईसीसी 2023 के पहले मैच में लगी चोट के बाद विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ वापसी की थी. इस मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया था लेकिन वो जब 107 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 78 रन बनाकर खेल रहे थे तभी रन लेते समय उनके अंगूठे पर फील्डिर द्वारा थ्रो की गई गेंद लगी और वो रिटायर्ट हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए. स्कैन और रिपोर्ट के बाद पता चला कि विलियमसन के अंगूठे में फैक्चर है और वो लगभग 1 महीने तक के लिए बाहर हो सकते हैं.
अब आ रही खबरों की मानें तो विलियमसन अपने अंगूठे की चोट से ठीक हो चके हैं. वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में खेलते हुए नजर आएंगे. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड विलियमसन की वापसी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता है. ऐसे में वो उनके फिट होने का पूरा इंतेजार करेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या विलयमसन की वापसी साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगी या उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ अगले मैच में वापसी करने का मौका मिलेगा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
इस विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. न्यूजीलैंड ने 6 मैचों में 4 जीत और 2 हार के साथ 8 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर काबिज है.