हैदराबाद : इंडियन क्रिकेट टीम 140 करोड़ से अधिक भारतीयों की उम्मीदों को लेकर 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 में उतरने वाली है. टीम इंडिया की कप्तानी इस विश्व कप में रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे. भारत 8 अक्टूबर को एमए चिदम्बरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने वाली है. इससे पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज विश्व कप खेलने वाले कैप्टन्स डे मनाया गया और इस दौरान सभी कप्तानों ने विश्व कप 2023 की ट्रॉफी के साथ फोटोशूट भी करवाया. इस दौरान रोहित शर्मा ने बात करते हुए कहा है कि, अब समय आ गया है कि टीम को खेल पर ध्यादा केंद्रित करना चाहिए.
-
𝟭𝟬 𝗖𝗮𝗽𝘁𝗮𝗶𝗻𝘀. 𝟭 𝗚𝗼𝗮𝗹 🏆#CWC23 | #TeamIndia pic.twitter.com/ivQ0lsT9mp
— BCCI (@BCCI) October 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">𝟭𝟬 𝗖𝗮𝗽𝘁𝗮𝗶𝗻𝘀. 𝟭 𝗚𝗼𝗮𝗹 🏆#CWC23 | #TeamIndia pic.twitter.com/ivQ0lsT9mp
— BCCI (@BCCI) October 4, 2023𝟭𝟬 𝗖𝗮𝗽𝘁𝗮𝗶𝗻𝘀. 𝟭 𝗚𝗼𝗮𝗹 🏆#CWC23 | #TeamIndia pic.twitter.com/ivQ0lsT9mp
— BCCI (@BCCI) October 4, 2023
रोहित शर्मा ने विश्व कप से पहल कही बड़ी बात
रोहित शर्मा ने कैप्टन डे कार्यक्रम के दौरान कहा कि, 'मुझे पता है कि क्या दांव पर लगा है. जो लोग टीम का हिस्सा हैं वे जानते हैं कि क्या दांव पर लगा है. हम सिर्फ खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. मैं विश्व कप को लेकर काफी उत्साहित हूं लेकिन जनता हूं कि दबाव भी काफी है. आप इंडिया में या फिर इंडिया में खेलते हैं आपके ऊपर दबाव हमेशा रहता है. हमारा ध्यान एक समय में एक मैच पर है'.
-
Some more photos of Rohit Sharma today during Captain's Day. pic.twitter.com/xYrqjxnFXE
— Krishna (@sigmakrixhna) October 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Some more photos of Rohit Sharma today during Captain's Day. pic.twitter.com/xYrqjxnFXE
— Krishna (@sigmakrixhna) October 4, 2023Some more photos of Rohit Sharma today during Captain's Day. pic.twitter.com/xYrqjxnFXE
— Krishna (@sigmakrixhna) October 4, 2023
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, 'हमें उम्मीदों के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है वो तो हमेशा ही रहती हैं. हमें इस बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है कि हम किसके साथ खेल रहे हैं. हमें एक समय में एक मैच पर ध्यान देना है. और ये देखना है कि हम एक टीम के रूप में हम क्या करना चाहते हैं. हम 8 तारीख को चेन्नई में शुरुआत करेंगे और हम इस टूर्नामेंट में खेले जाने वाले हर मैच के महत्व को समझते हैं. इसलिए अपने गेम को टॉप पर रखना चाहेंगे'.
आपको बता दें कि रोहित अपने खिलाड़ियों से चाहते हैं कि वो बिना दवाब लिए हुए खेले. वो खुलकर अपने खिलाड़ियों को खेलने देना चाहते हैं. इस विश्व कप में भारत अपने घरेलू मैदान पर मैच खेलने वाले हैं ऐसे में फैंस उससे विश्व कप 2023 का खिताब अपने नाम करने की उम्मीद कर रहे हैं.