धर्मशाला : भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 22 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से आईसीसी विश्व कप 2023 का 21वां मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारतीय टीम को एक और झटका लगा. .ये मैच भारत के लिए एक बड़ा मैच है इस मैच से पहले जब टीम के नेट सत्र के दौरान शनिवार को मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की दाहिने हाथ पर गेंद लग गयी. सूर्यकुमार को टीम के थ्रोडाउन विशेषज्ञ रघु की फुलटॉस गेंद लगी, जिससे वह काफी दर्द में दिखे.
- — BCCI (@BCCI) October 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— BCCI (@BCCI) October 21, 2023
">— BCCI (@BCCI) October 21, 2023
वह अपने हाथ पर ‘आइस पैक (बर्फ)’ लगाते नजर आए और उन्होंने इसके बाद बल्लेबाजी नहीं की. टीम सूत्रों के मुताबिक, सूर्यकुमार की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और उन्हें एक्स-रे जांच के लिए नहीं ले जाया गया है. इस चोट ने हालांकि रविवार के मैच के लिए सूर्यकुमार की उपलब्धता पर सवाल खड़ा कर दिया है क्योंकि हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति के कारण टीम का संतुलन पहले से ही गड़बड़ाया हुआ है. अगर सूर्या इस चोट के चलते कल होने वाले मैच से बाहर हो जाते हैं तो ये इंडिया के लिए एक बड़ा झटका होगा.
-
Suryakumar Yadav is fine after applying an ice pack and no X-Ray required as of now. [Kushan Sarkar]
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- Good news for India...!!! pic.twitter.com/mS2K2YN1aq
">Suryakumar Yadav is fine after applying an ice pack and no X-Ray required as of now. [Kushan Sarkar]
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 21, 2023
- Good news for India...!!! pic.twitter.com/mS2K2YN1aqSuryakumar Yadav is fine after applying an ice pack and no X-Ray required as of now. [Kushan Sarkar]
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 21, 2023
- Good news for India...!!! pic.twitter.com/mS2K2YN1aq
पंड्या को बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पिछले मैच के दौरान बाएं टखने में चोट लगी थी। वह टीम के साथ धर्मशाला नहीं आये है. भारत के लिए चीजें उस वक्त और मुश्किल हो गयी जब बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को शनिवार को नेट अभ्यास के दौरान पर बल्लेबाजी करते समय मधुमक्खी ने उनकी गर्दन के पीछे डंक मार दिया. किशन नेट सत्र के लिए पहले पहुंचने वाले खिलाड़ियों में शामिल थे. उन्होंने काफी समय तक बल्लेबाजी. मधुमक्खी के डंक के बाद वह दर्द के कारण कराहते देखे गये. उन्होंने इसके बाद बल्लेबाजी नहीं की.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मैच में भारतीय टीम किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरती है. ये देखना काफी ज्यादा दिलचस्प रहने वाला है. टीम में किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी और किस खिलाड़ी को बाहर किया जाएगा ये तो टॉस के समय ही पता चलेगा.